Top Ad unit 728 × 90

Amar Tech News वेबसाइट पर आपका स्वागत है |

Latest Jobs

JobNews

Online पैसे कैसे कमाएं, Online पैसे कमाने के 10 सफल तरीके हिन्दी में Ways to earn money online, 10 best ways to make money online in Hindi

 

Finance

Online पैसे कैसे कमाएं, Online पैसे कमाने के 10 सफल तरीके हिन्दी में Ways to earn money online, 10 best ways to make money online in Hindi

Tags-Rupay kese kamaae, रुपये कैसे कमाएं, phone se paise kese kmaee, फोन से पैसे कैसे कमाएं, Ghar baithe internet se online paise kese kamaaeघर बैठे इन्टनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ,ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 सफल तरीके हिन्दी

     नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अमर और मेरे blog “हिन्दी शायरी ऐक्सप्रैस 2022” में आपका स्वागत है । आशा है कि आप सभी अपने-अपने काम में मस्त होंगे । आज कौन नही कमाना चाहता पैसा कमाना हर किसी की जरुरत भी है , बहुत बार आपके दिमाग में भी यह सवाल जरुर आता होगा और आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते होंगे ।

Online_पैसे_कैसे_कमाएं_Online_पैसे_कमाने_के_10_सफल_तरीके_हिन्दी_में_Ways_to_earn_money_online_10_best_ways_to_make_money_online_in_Hindi
https://www.hindiyukti.com/online-paise-kaise-kamaye/



    दोस्तो अगर आप एक छात्र हो और अपनी पढाई के साथ पैसे भी कमाना चाहते हो ताकि आपको खर्चे के लिए अपने घर से बार-बार पैसा ना लेना पङे  या फिर आप एक अच्छे –खासे पढे -लिखे हो परन्तु आपको आपकी इच्छा के मुताबिक कोई काम नही मिल रहा इसलिए आप बैरोजगार हो या आप कोई भी सरकारी या गैर-सरकारी कम्पनी में नौकरी कर रहे हैं परन्तु जितना पैसा आपको अपनी नौकरी से मिलता है उतने पैसे से आप अपने हिसाब से जिन्दगी मजे से नही जी पा रहे है तो आप मेरे ब्लॉग की बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं । आज मैं आपको Online पैसे कमाने के ऐसे 10 तरीके बताउंगा जो आपकी जिन्दगी में आपकी बहुत ही ज्यादा मदद करने वाले हैं जिससे आप अपने खाली समय में Internet और मोबाईल या कम्प्युटर से पैसे कैसे कमा सकते हैं । बहुत से लोग बोलते हैं कि मैं रात-दिन मेहनत करने के लिए तो तैयार हूँ परंतु मुझे कोई ऐसा रास्ता नही मिल रहा जिससे मैं पैसा कमा सकूं तो मैं अपने ब्लॉग कि इस पोस्ट में आपको जो 10 तरीके बताने वाला हूँ वह 100 प्रतिशत साफ-सुथरे व कारगर हैं और इनमें किसी भी प्रकार का कोई अवैध कृत्य शामिल नही है ।

    दोस्तो पैसा कमाने के दो तरीके होते है पहला तरीका है Active Income और दुसरा तरीका होता है  Passiv Income


    1.     Active Income-

    Active Income का मतलब है आपको पैसा तब तक ही मिलेगा जब तक आप काम कर रहे है उदाहरण के लिए जैसे –अगर कोई मजदूर मजदूरी करता है जिस दिन उसकी तबीयत खराब हो जाती है और उस दिन वह काम नही करता तो क्या उसे इस दिन का पैसा मिलेगा ?  आप सभी का उतर होगा नही । इसका मतलब हुआ काम बंद तो पैसा मिलना भी बंद और हम में से अधिकतर लोग इसी प्रकार के काम के पीछे लगे रहते हैं हालांकि यह बत सही है कि आप जितनी शारीरिक मेहनत करोगे उतना ही आप स्वस्थ रहोगे , और अपना खुद का काम कर पाओगे यह इस काम का एक अच्छा उदाहरण है लेकिन जिस दिन आप यह काम करने लायक नही रहे उसी दिन से आपकी कमाई तो बंद हो गई न । बस यही इस काम का सबसे बङी समस्या है । अब दुसरे तरीके की बात करते हैं ।

    T-20  Read also -क्रेडिट कार्ड क्या होता है ? सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड का चयन कैसे करें और इससे अधिकतम लाभ कैसे प्राप्त करें What is a Credit Card ? How to Select the Best Credit card and Get maximum benefits from it



    2.      Passiv  Income-

    एक उदाहरण से आपको समझाता हूँ , मान लो किसी व्यक्ति ने बहुत मेहनत करके कुछ पैसा इक्कठा किया और फिर उस पैसे की 2 मंजिला इमारत बना ली और इस इमारत को किरादारों को रहने के लिए किराये पर दे दिया । अब एक बात बताओ कि अगर इमारत का मालिक10 दिन के लिए कभी बीमार पङ गया तो उसकी बीमारी का असर उसकी इमारत के किराये से आने वाली कमाई पर पङेगा ? आप सभी का उतर होगा नही , क्योकिं चाहे जो हो अगर मकान में किरायेदार रहेंगे तो किराया तो आएगा ही बस यही इस Passiv Income का सबसे बङा फायदा है परन्तु इस काम की एक सबसे बङी समस्या है कि आप इसे बिना पैसे के नही कर सकते , इसलिए Passiv  Income के लिए आपको  पहले Active Income का काम करना ही पङेगा । क्योंकि जिसने मकान किराये पर दे रखा है उसने पहले कोई ना कोई Active Income का काम भी तो किया ही था न । Passiv Income की शुुरुआत बहुत धीरे होती है लेकिन एक बार जब इस काम की शरुआत हो जाती है तो फिर व्यक्ति बङा आराम से रहता है और उसको अपने आने वाले भविष्य में काम करने की चिंता बहुत कम हो जाती है । अब जो तरीके मैं आपको बताने वाला हूँ वह सभी इन दोनों  Activ Income और  Passiv  Income से मिलकर ही बने हैं ।


    1. Freelancing स्वतंत्र-

    Freelancing का मतलब है पैसे लेकर किसी दुसरे का काम करना या किसी ग्राहक को घर बैठे अपने काम की सर्विस देना ,ऐसे बहुत सारे काम है जिसकी सर्विस आप घर बैठे किसी भी ग्राहक को उपलब्ध करवा सकते हो । जैसे अगर आपको फोटो खींचने का बहुत शौक है तो आप अपनी इस कला को थोङा पहचानो और इस काम में महारत हासिल करो ,जैसे आप फोटो खींचने के साथ –साथ फोटो एडिट करना भी सीखो और अपने काम के मास्टर बन जाओ और आपको लगे कि मैं यह कार्य बङे अच्छे तरीके से कर सकता हूँ तो आप अपने इस काम को अपनी कमाई का जरिया बना सकते हो । जैसे-किसी कम्पनी का Logo तैयार कर सकते हो,किसी Youtube चैनल का Logo बना सकते हो, किसी के Facebook पैज का Logo बना सकते हो, किसी प्रसिद्ध और जाने-माने Instagram चैनल से बात करके उसके लिए उसकी Story Create कर सकते हो यानि कि फोटो से सम्बंधित जितने भी काम है वह आप कर सकते हैं । किसी की फोटो,विडियो या ग्राफिक की डिजाइनिंग भी कर सकते हैं । आप किसी फिल्म की कहानी भी लिख सकते हो, किसी गाने की Lyrics भी लिख सकते हो यहां तक की आप किसी का Resume  भी बना सकते हो यह सब Freelancing  के काम में ही आता है । इन सभी कामों में आपको बहुत ज्यादा पढा-लिखा या ज्यादा दिमाग खर्च करने की जरुरत नही ,जरुरत है तो बस अपनी कला को निखारने की , अपने काम का एक खास तजुर्बा हासिल करने की । Freelancing में आपको इन 2 website  पर काम मिल सकता है जिनका नाम है Fiverr.com और Upwork.com इन 2 website  पर आप अपना Profile बना कर काम कर सकते हो । अपने काम से सम्बन्धित कोई भी Online Order लेकर अपनी कमाई शुरु कर सकते हैं ।


    2. Youtube channel यूट्यूब चैनल-

    दोस्तों आप Youtube पर दिन-रात विडियो देखते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप भी एक Youtube चैनल बना कर इसे अपनी कमाई का जरिया बना सकते हैं । मान लिजीए आप विडियो अच्छी बनाते हैं या गाना अच्छा गा लेते हैं या आप Comedy बहुत अच्छी कर लेते हैं या आप में इससे सम्बंधित कोई खाशियत है तो आप Youtube चैनल बनाकर बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं । इसके लिए आपको बस एक Youtube चैनल बनाना है और अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अपनी Video को अपने Youtube channel पर upload करना है जब आपके अच्छे खासे viewer हो जाएं तो आपको अपने Youtube चैनल को Google Adsense  के साथ लिंक करके Ads लगानी है इसके बदले आपकी मेहनत का पैसा Google Adsense आपके बैंक खाते में महीने की महीने भेजता रहेगा । इस काम में भी आपको कोई खास पढाई-लिखाई या किसी भारी-भरकम खर्च करने की जरुरत नही , जरुरत है तो सिर्फ आपकी कला के अच्छे प्रदर्शन की । 


    3. Affiliate marketing सहबद्ध विपणन-

    आपने Online Shopping तो कभी न कभी जरुर की होगी जैसे – Amazon से, Flipcart से इत्यादि । आप अपने दोस्तों को भी बोलते होंगे कि Amazon या अन्य किसी कम्पनी से कोई जरुरत का सामान खरीदने के बारे में । Affiliate marketing का मतलब है कि आपको किसी भी कम्पनी के product के बारे में लोगों का बताना और कम्पनी का माल खरीदने के लिए लोगों को उत्साहित करना है । मान लिजीए आपने Amazon  कम्पनी से कोई चीज Online मंगवाई है और आपके दोस्त को भी वह चीज बहुत पसंद है अब आपका दोस्त आपसे कहता है कि मुझे भी इस प्रकार की चीज खरीदनी है तो आपने क्या करना है अपने Amazon के Affiliate Account से उस product का लिंक अपने दोस्त को Share करना है , आपका दोस्त आपके द्वारा भेजे गए लिंक से अगर कोई सामान की खरीद करता है तो आपको Amazon कम्पनी उस product की कीमत के हिसाब से  कुछ पैसा कमीशन के रुप में देगी । इसी को Affiliate marketing बोलते है । यह काम करके भी आप कुछ पैसा कमा सकते हैं । इस काम में भी आपको कोई खास पढाई-लिखाई या किसी भारी-भरकम खर्च करने की जरुरत नही पङेगी ।

    T-20  Read also -लङकियों को कैसे लङके पसंद आते हैं (How do girls like boys)

     

    4. Share Marketing शेयर मार्केटिंग-

    Share Marketing को कुछ लोग जुआ के नाम से जानते हैं लेकिन दोस्तों अगर किसी को इस काम का एक बार तजुर्बा आ गया तो समझो उसको करोङपती बनने में वक्त नही लगता हालांकि इस काम में नुक्सान की होने का भी रिस्क बहुत है परन्तु फिर भी जिसको इस काम में महारत हासिल हो गई वह हमेशा के लिए मजे में रहता है । इसके लिए आप में धैर्य और पैसा कमाने का रिस्क बहुत ही अच्छा होना चाहिए । इसके लिए आपको Share Marketing की लाईन में बहुत अच्छी निपुणता और ज्ञान हासिल करना पङेगा । यह भी बात 100 प्रतिश्त सच है कि Share Marketing तो पैसे का समुन्द्र है । इसको लिए आपके पास किसी भी बैंक का एक Demat Account होना चाहिए और Share Marketing की लाईन में बहुत अच्छी निपुणता और अच्छा ज्ञान होना चाहिए ।


    5. Blogging ब्लॉगिंग-

    अगर आप हिन्दी या English भाषा में Typing जानते है तो Blogging आपके लिए बहुत ही अच्छी कमाई का तरीका बन सकता है । इसके लिए आपको Goggle पर जाकर अपना एक Blog create करना है जिस भी बारे में आपको अच्छी जानकारी है । इसके बाद आपको अपने ब्लॉग पर अच्छा-सा Article  हिन्दी या English में लिखना है और रोजाना पोस्ट करते रहना है । एक निश्चित वक्त के बाद आपके पास अच्छी मात्रा में Followers आने पर आपको अपना ब्लॉग Google Adsense के साथ लिंक करके Ads लगानी है और पैसा आपके पास महीने की महीने आता रहेगा । इस काम में भी आपको बहुत ज्यादा पढाई-लिखाई या बहुत ज्यादा रुपये-पैसे की जरुरत नही पङेगी ।


    6. Income Tax Adviser आयकर सलाहकार-

    आज के दौर में हर आदमी कोई न कोई छोटा – बङा काम बङा काम तो करता ही है । इस लिए हर आदमी को चिंता होती है कि अपना इनकम टैक्स कैसे फाईल करें । ऐसे में आप एक इनकम टैक्स सलाहकार बनकर लोगों की मदद और इस मदद के बदले अच्छी-खासी आमदनी कर सकते हैं । इसके लिए आपको इनकम टैक्स भरना सीखना होगा हालांकि यह कोई बहुत बङा काम नही है पर लोगों को हमेशा इस बारे में चिंता रहती है । Income Tax Adviserबनकर आप अपनी एक निश्चित फीस के बदले लोगों का Income Tax भर सकते है । इसके लिए ना तो आपको कोई बहुत बङा वक्त चाहिए और ना ही बहुत सारा पैसा ।


    7. Online Classes ऑनलाइन कक्षाएं-

    Online Classes का काम आप सिर्फ और सिर्फ पढाई से ही शुरु कर सकते है । इसके लिए आपके पास अच्छी पढाई-लिखाई के साथ-साथ किसी एक विषय पर अच्छी पकङ होनी चाहिए । इसके लिए भी आपको मोबाइल , कम्प्युटर और एक अच्छे Internet Connection की जरुरत होगी । बहुत-सी ऐसी कम्पनियां है जो अपनी Online Classes के लिए अच्छा Teacher Search करती है और अपनी ऑनलाइन कक्षाओं से सम्बधिंत सामग्री भी उपलब्ध करवाती हैं ।


    8.  Android Apps एंड्रॉयड ऍप्स-

    दोस्तो आज के जमाने में Android Apps बनाना कोई बहुत मुश्किल काम नही है  । Google पर बहुत सी ऐसी websites हैं जिससे आप Android Apps बना सकते हैं लेकिन अगर आप इनके बारे में थोङा और जान लेते हैं तो html language सीखकर अपनी खुद की अच्छी Apps बना कर Google play Store में डालकर एक अच्छी कमाई कर सकते हैं । इसके लिए आपको Apps की Language सीखनी है फिर Google Adsense से लिंक करना है और  Playstore पर डालना है । अब जो भी आपकी Apps को Play Store से Download  करेगा Google आपको इसके एवज में पैसे देगा ।

    T-20  Read also -लङकियां लङकों मे सबसे पहले क्या देखती है (What do girls first look for in boys?)

     

    9. Domain names Resale डोमेन नाम पुनर्विक्रय -

    इस काम में आप अच्छी और प्रसिद्ध website के Domain names को खरीदकर रख सकते है अगर भविष्य में किसी कम्पनी को इन website के Domain names जरुरत होगी तो वह आपसे खरीदेगी जिससे आपको आपकी website Domain के हिसाब से मुनाफा होगा । जैसे आपने आज किसी नाम से कोई website Domain खरीद लिया बिल्कुल कम दाम में कल को कोई बहुत बङी कम्पनी Market में आ गई और कम्पनी को अपनी जानकारी संबधी प्रचार करने के लिए एक website Domain की जरुरत पङेगी जो अगर किस्मत से आपने पहले से ही खरीद रखा है तो कम्पनी यह website Domain आपसे खरीदेगी और इसके बदले आपकी मर्जी की कीमत देगी । इस काम में समय थोङा ज्यादा चाहिए और थोङा रिस्क भी है । website Domain एक प्लॉट की तरह है जिसकी किसी भी वक्त कीमत थोङी-कम ज्यादा हो सकती है ।


    10. Sell Photographs तस्वीरें बेचें-

    अगर आपको Photography का शौक है तो आप अच्छी-अच्छी जगह की फोटो खींच कर https://shutr.bz/2WiuvOc पर डाल सकते है । इसके लिए आपको Photoshop में अच्छी जानकारी होनी चाहिए क्योकिं आपको कुछ फोटो को एडिट भी करना पङेगा अच्छा बनाने के लिए कुछ समय बाद जब आपके पास 1000-2000 अच्छी और real फोटो हो जाएंगी तो इस website से आपकी मेहनत के हिसाब से कमाई होनी शुरु हो जाएगी ।

     

    Blog की पुरी पोस्ट पढने के लिए आपका 💗 से धन्यवाद ।
    इस बारे में अगर आपकी भी कोई राय है तो कृपया Post पर कॉमेंट करें, मुझे आपके कॉमेंट का बङी ही बैसब्री से इंतजार रहता है और हां पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरुर करना दोस्तो ।
     इसी प्रकार की अन्य जानकारी , हिन्दी शायरी, Breaking News के लिए हमारे Blog “ हिन्दी शायरी ऐक्सप्रैस ” को Follow करें । 


    Online_पैसे_कैसे_कमाएं_Online_पैसे_कमाने_के_10_सफल_तरीके_हिन्दी_में_Ways_to_earn_money_online_10_best_ways_to_make_money_online_in_Hindi


    Blog Popular Posts

    Online पैसे कैसे कमाएं, Online पैसे कमाने के 10 सफल तरीके हिन्दी में Ways to earn money online, 10 best ways to make money online in Hindi Reviewed by Amar Tech News on फ़रवरी 25, 2022 Rating: 5

    1 टिप्पणी:

    Dear friend thanks for visit my blog
    Good Luck.

    0

    नाम

    ईमेल *

    संदेश *

    Blogger द्वारा संचालित.