Top Ad unit 728 × 90

Amar Tech News वेबसाइट पर आपका स्वागत है |

Latest Jobs

JobNews

लोगों का दिल कैसे जीतें ? How to win people's heart ?

 Love Tips

लोगों का दिल कैसे जीतें ?  How to win people's heart ?

Tags -  लोगों का दिल कैसे जीतें, logon ka dil kaise jeeten,लोगो के दिल पर राज कैसे करें, logo ke dil par raaj kaise karen, लोगों से भाईचारा कैसे कायम करें, logon se bhaeechaara kaiseee kaayam Karen, किसी का दिल कैसे जीतें , kisi ka dil kaise jiten ,दिल जीतने वाली बातें , Dil jitne wali batain , किसी का मन कैसे जीतें , kisi ka man kese jitain , किसी के दिल में जगह कैसे बनाएं , Kisi ke dil main jagah kese bnaaen...

   नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अमर और मेरे blog “हिन्दी शायरी ऐक्सप्रैस 2022” में आपका स्वागत है । आशा है कि आप सभी अपने-अपने काम में मस्त होंगे । आज हम बात करने वाले है कि लोगों का दिल कैसे जीतेंबहुत बार आपके दिमाग में भी यह सवाल जरुर आता होगा और आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते होंगे ।   



    दोस्तों हमें अपनी जिंदगी में कोई भी काम करने के लिए एक चीज की बहुत ही जरुरत पङती है और वह चीज है  भरोसा । अब भरोसा या दिल चाहे किसी का भी हो परन्तु इसे जीतने बहुत ही टेढा काम है । हम सभी चाहते हैं कि लोग हम पर भरोसा करें या लोग हम पर खुद से भी ज्यादा विश्वास करें परंतु यह सब तभी संभव है जब हम लोगों का दिल जीत पाएं । आज के लेख में हम इसी बारे  में चर्चा करेंगे कि आखिर लोगों का दिल कैसे जीता जा सकता है । 👈

लोगों का दिल कैसे जीतें ? How to win people's heart

                    Image credit- https://www.lifeconverter.com


        




1. हमेशा सच्च बोलें  Always tell the truth

        लोगों का दिल जीतने के लिए आपका सच बोलना बहुत ही जरुरी है । किसी भी रिश्ते की नींव हमेशा सच्च के भरोसे पर ही टिकी होती है । आप जो भी लोगों से वादा करते हो वह चाहे किसी काम का हो या रुपये –पैसे का मामला हो , इन सभी कार्यों में आपका हमेशा अपनी बात पर खरा उतरना जरुरी है जिस कारण लोगों को आप बात के धनी लगेंगे व लोग आप पर भरोसा करेगें । बात-बात पर फैसला बदलने वाले लोग समाज में खुद की घटिया और चापलूस की छवि बना लेते हैं ।


टी-20 Read also 👉 क्या लङकियां लङकों पर लाईन मारती हैं?


  2.सभी को सम्मान और इज्जत दें  Give respect and dignity to all

जब भी आपके पास आपका कोई जानकार या कोई जानकार द्वारा भेजा गया व्यक्ति कोई काम के लिए या सहायता के लिए आता है तो आप उसे इज्जत के साथ बैठने को कहें व उसके परिवार का हाल-चाल जानने की कोशिश करें । इस प्रकार कुछ ही समय की बातचीत में आप सामने वाले व्यक्ति के दिल पर अच्छा प्रभाव छोङ देंगे । अगली बार वही व्यक्ति जब कहीं आपके बारे में बात होगी तो अपने निजी रिश्तेदारों में आपकी तारीफ करेगा कि आप बहुत ही अच्छे इंसान हैं ।  लोगों से अपनी बातचीत के दौरान सभी को नाम से सम्बोधित करने के स्थान पर हमेशा नाम के आगे  जी ” लगाने की कोशिश करें । लोगों को अपनी बात कहने व समझाने का मौका दे ,बीच में ही टोका-टोकी ना करें ।

 लोगों का दिल कैसे जीतें ? How to win people's heart ?



टी-20   Read also 👉 लङकियां लङकों मे सबसे पहले क्या देखती है (What do girls first look for in boys?)

 

3. दिल में अच्छी भावना रखें Have a good heart   

           हर किसी के लिए आपके दिल में कोई भी किसी प्रकार का मैल नही होना चाहिए । आप हमेशा से लोगों का भला ही सोचेंगे । आपका जिस भी बारे में अच्छा तजुर्बा है जहां तक संभव हो लोगों की सही राय ही दें जिससे लोगों की सही फैसला लेने में मदद करें । आपकी बातों से ऐसा ब्यांन होना चाहिए कि लोगो के दिल मे  आपके बारे में एक सकारात्मक सोच बने । आपके हाव-भाव और सोच से लोगों के सकारात्मक महसूस होना चाहिए ।  

 

4. प्यार और अपनापन  Love and belonging

     आमतौर पर देखा गया है कि लोगों को दिल से खाने की इतनी भूख नही होती जितनी कि प्रेम और अपनापन की होती है ।  लोगो की बात को सुनने में अपनी रुची दिखाएं । लोगों के साथ बातचीत में प्यार और अपनापन देना भी जरुरी है  । किसी भी प्रकार की बातचीत में तुम के स्थान पर आप जैसे शब्दों का प्रयोग करें जिससे लोगों को आपके पास आकर एक अलग ही अपनत्व और प्रेम का अहसास होगा ।


5. एक सफल मार्गदशक बनें  Be a successful mentor

        अक्सर देखा गया है कि समाज में अच्छी छवि रखने वाले इंसान से कोई भी काम में लोग उनकी राय लेना में अपना सौभाग्य समझते हैं ,इसलिए अगर आपसे भी कोई अपनी समस्या या कोई भी कार्य में आपकी राय लेना चाहे तो लोगों का उचित मार्गदशन करें ।


 

   

    टी-20   Read also 👉 लङकियों को कैसे लङके पसंद आते हैं (How do girls like boys)


6. धोखा और गद्दारी से दूर रहें  Stay away from deceit and deceit

        धोखा और गद्दारी एक ऐसा शब्द है जो  अगर एक बार लोगों की जुबान पर आ गया फिर चाहे व किसी के लिए भी हो , उसे बरबाद करके ही छोङता है इसलिए हमेशा धोखा देने वाले लोगों से दूर रहे  । जहां तक संभव हो अपनी बात स्पष्ट रुप से लोगों के सामने लांए ।

7. जरुरत के समय लोगों की सहायता करें  Help people in need

       अब लोगों के दिल में आपकी बहुत इज्जत है तो जाहिर सी बात है कि लोग हर अच्छे-बुरे काम में आपसे सहायता या राय मांगने भी आएंगे इसलिए जब भी लोगों को आपकी जरुरत हो उस समय लोगों की मदद करें ।

 

        

इस बारे में अगर आपकी भी कोई राय है तो कृपया कॉमेंट करके जरुर बताना , मुझे आपके कॉमेंट का बङी ही बैसब्री से इंतजार रहता है और हां पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरुर करना दोस्तो ।

 

Blog की पुरी पोस्ट पढने के लिए आपका दिल से धन्यवाद ।

 

 

इसी प्रकार की अन्य जानकारी व हिन्दी शायरी  के लिए हमारे Blog “ हिन्दी शायरी ऐक्सप्रैस ” को Follow करें । 

 

Blog Popular Posts-



लोगों का दिल कैसे जीतें ? How to win people's heart ? Reviewed by Amar Tech News on फ़रवरी 18, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Dear friend thanks for visit my blog
Good Luck.

0

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.