Top Ad unit 728 × 90

Amar Tech News वेबसाइट पर आपका स्वागत है |

Latest Jobs

JobNews

लङकियों को कैसे लङके पसंद आते हैं (How do girls like boys)

 लङकियों को कैसे लङके पसंद आते हैं (How do girls like boys)


     

         


          नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अमर और मेरे blog हिन्दी शायरी ऐक्सप्रैस में आपका तहदिल से स्वागत है । आशा है कि आप सभी कुशल-मंगल होगे । आज के जमाने में कौन नही चाहता कि उसकी एक पर प्यारी सी लङकी मित्र हो जिससे वह अपने दिल का हाल या सभी प्रकार की बातें कर सके लेकिन आमतौर पर बहुत बार देखा जाता है कि बहुत से अच्छे पढे-लिखे, नौजवान, हर काम में अच्छे दिखने वाले लङके किसी सुंदर सी लङकी को प्रपोज करते है तो सारा मामला उल्टा पङ जाता है और लङकी हाँ कहने के ब्जाय लङकों को रिजेक्ट कर देती है और एक बङबौले व कम पढे – लिखे लङके का प्यार स्वीकार कर लेती है । अब अच्छे लङके बैचारे सब कुछ अच्छा होने के बावजूद भी एक लङकी के सामने शर्मशार होकर रह जाते है, तो आखिर इसके पीछे क्या कारण है ? कौनसा कारण है जो एक साधारण सी दिखने वाली लङकी एक बहुत ही अच्छे दिखने वाले व अच्छे गौरे – चिटे लङके को प्यार में हाँ करने के स्थान पर लात मार कर चली जाती है । इसी बारे में आज हम बात करेंगे । लङकियों से जुङे कुछ साधारण से प्रश्नों के उत्तर ना मालुम होने के कारण ही आजकल लङकों के साथ ऐसा हो रहा है। आमतौर पर देखा जाता है अच्छी – भली सुंदर लङकियां एक अच्छे ,सुंदर व अच्छी कदकाठी वाले युवक को छोङकर कुछ नशेङी, शराबी व बदमाश किस्म के लङकों के पीछे पङी रहती है । अब सोचने वाली बात है कि इन बदमाश व आवारा किस्म के लङकों में ऐसा क्या होता है जो इनकी अनगिनत लङकियां दीवानी होती है । इनके पीछे कई ऐसे कारण है जो इन आवारा किस्म के लङकों में खाश होते है जैसे- लङकियों के प्यार के इशारे समझना, लङकियों से बैझिझक प्यार का इजहार करना, अपने दिल की बात बिना किसी डर के बोलना आदि । अब हम बात करते हैं  कि लङकियों की पसंद के बारे में कि लङकिया क्या चाहती है  , लङकियों को क्या पसंद है , लङकियां किन बातों को सुनकर ज्यादा खुश होती हैं, लङकियों को कैसे लङके पसंद आते हैं , लङकियों को कौनसी चीज अच्छी लगती है –


यह भी पढें- मनपसंद सुंदर लङकी को कैसे पटाएं (how to seduce your favorite pretty girl)

            सुंदर, स्भय और समझदार ( Beautiful and intelligent )

सुंदरता हमेशा से स्त्री जाति की कमजोरी रही है । असल में लङकियां चाहती है कि उनका प्रेमी  बहुत ही सुंदर और समझदार हो जो उनकी हर प्रकार की बात समझे ।  सुंदर , समझदार और शारीरिक रुप से मजबूत युवक लङकियों को बहुत भाते है । लङकियां अपने प्रेमी या पति के रुप में अपने सपनों के राजकुमार ,जो देखने मे काफी सुंदर और समझदार युवक को देखती है ।

       

        इज्जतदार और संस्कारी (Respectful and cultured)

       सुंदर लङकियां थोङी नखरे वाली भी होती है जो चाहती हैं कि उनका दोस्त उनके साथ समाज के सामने इज्जत से पेश आए  जिससे समाज में उनकी पहचान बनी रहे  व जिससे वह समाज में संस्कारी बहु या बेटी कहला सके ।


यह भी पढें-जब टूटने लगे हौंसले तो एक बात याद करना

                      साफ और न्रम दिल इंसान (Clean and soft hearted person )

सभी स्त्रियां इस मामले में बहूत सख्त होती है , वह नही चाहती की उनका पति या प्रेमी किसी और  लङकी को दोस्त बनाये या किसी और स्त्री से प्यार करे ।


                        प्यार और रोमांस से भरपूर (Full of love and romance )

         हर स्त्री अपने पति या प्रेमी से भरपूर मात्रा में प्यार और रोमांस की इच्छा रखती है । वह चाहती है कि उसका चाहने वाला जो उसे प्यार की कोई कमी ना महसूस होने दे ।   


                                                         खुले विचारों वाला (Open minded )

        लङकियों को उनके जीवन में ज्यादा तांक-झाक करने वालों से हमेशा दूर रहती है । लङकियां चाहती है कि उनका दोस्त या प्रैमी उन पर रति बराबर भी शक न करे व हमेशा खुले विचारों वाला हो । 


यह भी पढें-अपनी जिन्दगी की किसी गंभीर परेशानी से घबराना नही दोस्त

                जिम्मेवार और रक्षक ( Responsible and protector )

        हर लङकी अपने अपने दोस्त से प्यार के साथ-साथ अपनी इज्जत की सुरक्षा भी चाहती है । वह नही चाहती की उसके दोस्त या पति के होते हुए कोई उसकी तरफ आँख उठाने की भी जुर्रत करे । हर लङकी दिल से चाहती है कि उसका चाहने वाला हमेशा उसके प्रति जिम्मेवार रहे । लङकियों की सुरक्षा करने वाले मर्द को लङकियां दिल से चाहती है । 


                               तारीफ करने वाला (Admirer )

        लङकियों को अपनी तारिफ सुनना बहुत ही पसंद होता है , फिर चाहे उसकी  तारीफ में किसी दूसरी औरत की बुराई ही क्यों न हो । चुगलीबाज और हमेशा तारीफ करने वालें लोग स्त्रीजाति के बिल्कुल दिल के पास होते है । उसका चाहने वाला किसी उसके सामने किसी और की ताऱीफ करें यह लङकियों को यह बिल्कुल जहर लगता है ।


यह भी पढें-चेहरा देखकर किसी इंसान की कीमत को कम मत आंकना

 

कुछ अच्छा कुछ बुरा ( Some good some bad )

         कोई भी लङकी यह नही चाहती कि उसका दोस्त बहुत भोला –भाला  या बहुत ज्यादा तेज किस्म का इंसान हो । लङकियां ऐसे मर्द का साथ चाहती हैं जो जरुरत पङने पर सुई और दोबारा से जरुरत होने पर तलवार बन सके ।


                        मस्त और हंसमुख (Cool and cheerful )

      लङकीयों को मर्दों का गुस्सा थोङा कम ही सहन होता है इसलिए हमेशा हंसमुख और मस्त इंसान की ही कामना करती है  जो उसे हर हाल में खुश रखे चाहे खुशी हो या गम ।

 

                    Blog की पुरी पोस्ट पढने के लिए आपका दिल से धन्यवाद ।

इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए हिन्दी शायरी ऐक्सप्रैस Blog को Follow करें ।


यह भी पढें-उम्र और परिस्थतियों को गर हराना है तो शौक जिंदा रखें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

लङकियों को कैसे लङके पसंद आते हैं (How do girls like boys) Reviewed by Amar Tech News on फ़रवरी 10, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Dear friend thanks for visit my blog
Good Luck.

0

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.