लङकियां लङकों मे सबसे पहले क्या देखती है (What do girls first look for in boys?)
लङकियां लङकों मे सबसे पहले क्या देखती है (What do girls first look for in boys?)
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अमर और मेरे blog हिन्दी शायरी ऐक्सप्रैस में आपका तहदिल से स्वागत है । आशा है कि आप सभी कुशल-मंगल होगे । आज के जमाने में कौन नही चाहता कि उसकी एक पर प्यारी सी लङकी मित्र हो जिससे वह अपने दिल का हाल या सभी प्रकार की बातें कर सके लेकिन आमतौर पर बहुत बार देखा जाता है कि बहुत से अच्छे पढे-लिखे, नौजवान, हर काम में अच्छे दिखने वाले लङके किसी सुंदर सी लङकी को प्रपोज करते है तो लङकी एकदम से मना कर देती है ,आज हम इसी बारे में बात करेंगे कि लङकियां लङकों मे सबसे पहले क्या देखती है,लङकियों को लङको में सबसे ज्यादा क्या पसंद है, लङकियों को कौनसी चीज अच्छी लगती है व क्या देखकर उन्हे पसंद करती है , लङकियां लङकों की तरह नही होती कि जो लङकी देखी जो अच्छी है, सुंदर है अपनी भावनाओं पर कोई कंट्रोल ही नही और चल दिये बस लङकी पटाने, तो ऐसा लङकियों के साथ नही होता वे बहुत ही सोच-समझकर अगर उस लङके में वह बात होती है तो ही लङकी अपने कदम आगे बढाती है और उनसे रिलेशन बनाती है व सेट होना चाहती है ।
यह भी पढें-कैसे जानें की लङकी आपसे बेहद प्यार करती है
सुंदरता हमेशा से स्त्री जाति की कमजोरी रही है । असल में लङकियां चाहती है कि उनका प्रेमी बहुत ही सुंदर और समझदार हो जो उनकी हर प्रकार की बात समझे । सुंदर , समझदार और शारीरिक रुप से मजबूत युवक लङकियों को बहुत भाते है । लङकियां अपने प्रेमी या पति के रुप में अपने सपनों के राजकुमार ,जो देखने मे काफी सुंदर और समझदार युवक को देखती है ।
यह भी पढें-लङकियों को कैसे लङके पसंद आते हैं (How do girls like boys)
2. कर्तव्यनिष्ठा व रिश्तों के प्रति ईमानदारी Conscientiousness and honesty in relationships
सबसे पहले तो लङकियां लङकों में loyalty देखती है कि लङकी कितना भरोसेमंद है और कितना ईमानदार है क्योंकि यह तो आपको पता ही है कि किसी भी रिश्ते की जो नींव होती है वह हमेशा भरोसे , ईमानदारी पर ही टिकी होती है । लङका कुछ समय बाद किसी दुसरी लङकी के चक्कर में तो नही पङ जाएगा , प्यार के रिश्ते का सहारा लेकर लङका को अपराधिक काम तो नही करेगा यही बातें सोचकर लङकी अपने होने वाले साथी की ईमानदारी व निष्ठा को परखती है । आपके भरोसे पर ही लङकी तय करती है कि इस लङके से सेट होना है या नही । किसी भी लङकी के रिश्ते को लम्बे समय तक टिकने के लिए इमानदार व भरोसेमंद साथी की जरुरत होती है ।
3. लङकों की लम्बाई Height of boys
किसी भी लङकी का हमसफर बनने के लिए उस लङकी की लम्बाई के बराबर आपका कद होना बहुत जरुरी है । लङकियों को लम्बे और शरीर से गठीले लङके बहुत अच्छे लगते हैं जिससे लङकियों को गले लगने व रोमांस करने में ज्यादा मजा आता है ।
यह भी पढें-मनपसंद सुंदर लङकी को कैसे पटाएं(how to seduce your favorite pretty girl)
4. हंसमुख और चंचल स्वभाव Cheerful and playful nature
लङकियों से दिल का रिश्ता जोङने के लिए हंसमुख और चंचल स्वभाव का होना भी बहुत जरुरी है । लङकियां अपने प्रेमी में यह बात जरुर देखती है कि लङका स्वभाव का कैसा है कंही बात-बात पर मुझसे लङेगा तो नही । कंही कल को इस रिश्ते के बारे में हर किसी को बता तो नही देगा ,कंही रिश्ता बनाने के बाद मुझे ब्लैकमेल तो नही करेगा आदि आदि सवाल लङकियों के दिमाग में हमसफर को चुनने से पहले चलते रहते है ।
लङकियों को लङको का गुस्सा अच्छा नही लगता तो इस कारण लङकियां हमेशा हंसमुख , सुंदर और मस्त इंसान को ही अपना हमसफर बनाती है ।
Blog की पुरी पोस्ट पढने के लिए आपका दिल से धन्यवाद ।
इसी प्रकार की अन्य Love Tips के लिए हिन्दी शायरी ऐक्सप्रैस Blog को Follow करें ।
Related Post-
1. जिन्दगी Ice Cream जैसी है टैस्ट करो तो भी पिघलेगी
2.अपनी जिन्दगी की किसी गंभीर परेशानी से घबराना नही दोस्त
3.दोस्तों से दूर होना भी मजबूरी है4.कैसे जानें की लङकी आपसे बेहद प्यार करती है
कोई टिप्पणी नहीं:
Dear friend thanks for visit my blog
Good Luck.