औरंगाबाद के किसान के जनधन बैंक खाते में आए 15 लाख रुपये, सरकारी सहायता समझकर 9 लाख का बनवा लिया घर 15 lakh rupees came in the Jan Dhan bank account of the farmer of Aurangabad, got a house of 9 lakhs built considering it as government assistance
Breaking News
औरंगाबाद के किसान के जनधन बैंक खाते में आए 15 लाख रुपये, सरकारी सहायता समझकर 9 लाख का बनवा लिया घर 15 lakh rupees came in the Jan Dhan bank account of the farmer of Aurangabad, got a house of 9 lakhs built considering it as government assistance
Photo Credit-https://hindi.newsbytesapp.com/
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के किसान के खाते में 15 रुपये हुए ट्रान्सफर
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के रहने वाले एक साधारण किसान ज्ञानेश्वर दास जनार्दन ओटे के जनधन खाते में 15 लाख रुपये आ गये । इतनी बङी रकम अपने खाते में देखकर किसान ने सोचा कि यह रुपये सरकार ने उसे नया घर बनाने के लिए उसके बैंक खाते में भेजे हैं ।
किसान ने लिखा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र राव मोदी जी को धन्यवादी पत्र
किसान ने इसके लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र राव मोदी जी को एक पत्र लिखकर 15 लाख रुपये उसके खाते में भेजने का शुक्रिया भी अदा किया कि “ प्रधानमंत्री जी मैं आपका बहुत –बहुत आभारी हूँ जो आपने मेरे बैंक खाते में 15 लाख रुपये डालकर मेरे वर्षों पुराने नये घर के सपने को साकार किया ” । बैंक खाते में 15 लाख रुपये आने से किसान की खुशी का ठिकाना नही रहा ।
15 लाख में से 9 लाख का बनाया घर
इसके बाद किसान ने उन 15 लाख रुपये में से 9 लाख रुपये निकलवा कर अपने लिए 1 शानदार घर बनवा लिया । यह खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई लेकिन 5 महीने बाद किसान के होश उस वक्त उङ गये जब उसे बैंक का नोटिस मिला । बैंक ने किसान को दिये गये अपने नोटिस में लिखा था कि यह बैंक की गलती के कारण हुआ और किसान को 15 लाख रुपये वापिस जमा करवाने की बात कही ।
बङोदा बैंक का है मामला
दरअसल ज्ञानेश्वर दास जनार्दन ओटे का एक जनधन खाता बङोदा बैंक में है , उस खाते में 17 अगस्त 2021 को 15 लाख रुपये जमा किये गए थे ,किसान को लगा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र राव मोदी जी ने साल 2014 में लोकसभा में किये गये अपने वादे का पालन करते हुए किसान के जनधन खाते में 15 लाख रुपये डाले हैं ।
करीब 5 महिने बाद किसान को मिला बैंक का नोटिस
ज्ञानेश्वर दास जनार्दन ओटे ने 15 लाख रुपये बैंक खाते में आने पर एक 9 की लागत से नये घर का निर्माण कर लिया । नये घर में किसान के दिन बहुत अच्छे कट रहे थे कि अचानक बैंक से आए अचानक नोटिस ने किसान की खुशी को पलभर में निराशा में बदल दिया । किसान के बैंक खाते में 15 लाख रुपये आने के लगभग 5 महिने बाद जो किसान के साथ हुआ वह शायद किसान ने सपने में भी नही सोचा होगा । पैथङ तालुका के ताबरबाङी के किसान ज्ञानेश्वर जनार्दन ओटे को बैंक की तरफ से एक नोटिस आया जिसमें लिखा था कि यह रकम उसके खाते में गलती से डाल दी गई है इसलिए उसे यह रकम जल्द से जल्द लौटानी पङेगी ।
बैकं की गलती से हुआ किसान के साथ भद्दा मजाक
बैंक ऑफ बङोदा के द्वारा किसान को भेजे गए नोटिस में बैंक ने 15 लाख की रकम गलत खाते में ट्रांसफर की गलती भी मानी है और किसान से आग्रह किया है कि यह रकम बैंक में जल्द से जल्द जमा करवा दे ।
T-20 Read also - Online पैसे कैसे कमाएं, Online पैसे कमाने के 10 सफल तरीके हिन्दी में Ways to earn money online, 10 best ways to make money online in Hindi
किसान पर बना रहा है बैंक दबाव
बात यहां तक बढ गई कि बैंक में पैसे ना जमा करवा पाने के कारण बैंक किसान पर दबाव बना रहा है उधर बैंक से परेशान किसान ज्ञानेश्वर दास जनार्दन का कहना है कि वह इतनी रकम कहां से लाएगा उसके पास इतने पैसे नही हैं । मेरे पास 2 एकङ जमीन है अगर बैंक मुझे कोई लोन दे तो मैं यह पैसे भरने के लिए तैयार हूँ । वहीं बैंक वालों का कहना पीपलवाङी ग्राम पंचायत को जिला परिषद से 15वें वित आयोग से पर्याप्त राशी नही मिली थी । इसलिए जब पंचायत को पता चला कि यह पैसा ज्ञानेश्वर दास जनार्दन के खाते में आ गया है तो बैंक में किसान को 15 लाख रुपये की रकम वापिस करने के लिए नोटिस भेजा है ।
इसी प्रकार की Breaking News व हिन्दी शायरी के लिए हमारे Blog “ हिन्दी शायरी ऐक्सप्रैस ” को Follow करें ।
My YouTube Channel-Amazing Facts with Ravi
Blog Popular Posts-
कोई टिप्पणी नहीं:
Dear friend thanks for visit my blog
Good Luck.