ऐथिकल हैकर त्रिशनित अरोङा कैसे बने 2000 करोङ की कम्पनी के मालिक हिन्दी में । How ethical hacker Trishnit Arora became the owner of 2000 crore company in Hindi
Success Story
ऐथिकल हैकर त्रिशनित अरोङा कैसे बने 2000 करोङ की कम्पनी के मालिक | How ethical hacker Trishnit Arora became the owner of 2000 crore company
Tag- TAC Security,Trishneet Arora education,TAC Security salary,TAC Security full form ,Trishneet Arora Salary , Trishneet AroraBiography in Hindi ,Trishneet Arora age ,Trishneet Arora qualification
https://mobile.twitter.com/ |
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अमर और मेरे ब्लॉग “हिन्दी शायरी ऐक्सप्रैस 2022” में आपका तहदिल से स्वागत है । आशा है कि आप सभी अपने-अपने काम में मस्त होंगे । आज के दौर में हमें अपने और अपने परिवार की देखभाल करने के लिए रुपये-पैसे की बहुत ही जरुरत होती है और हम लगभग अपनी सारी जिन्दगी ही पैसे के पीछे भागते रहते हैं , जो भी पैसे कमाने के तरीके होते है लगभग सभी इस्तेमाल करते है । अब ऐसे में अगर एक महज 20-22 साल का लङका 2000 करोङ का कारोबार करे तो है ना बिल्कुल हैरान कर देने वाली बात ।
आज के जमाने में एक महज 21-22 साल का लङका 2000 करोङ की कम्पनी खङी कर लेता है तथा सबसे हैरानी वाली बात यह है कि यह लङका आठवीं कक्षा मे फेल है । जी हां यह 100 % सच है आज के लेख में हम बात करने वाले है त्रिशनित अरोङा की जिन्होने अपनी महज 22 साल की उम्र में ही अपनी कठिन मेहनत और सूझबूझ के बलबूते पर 2000 करोङ की कम्पनी खङी कर दी ।
1.पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ जन्म
त्रिशनित अरोङा का जन्म 2 नवम्बर 1993 को पंजाब में लुधियाना में हुआ । इनके पिता एक बैंक में कलर्क थे और उनकी माता साधारण स्त्री जो घर का काम करती थी । जब किसी इंसान का मन पढाई को छोङकर बाकी कामों में लगता हो तो कैसे वह स्कूल की परीक्षा को पास कर पाएगा । भारत में एक विद्धार्थी के लिए पढाई बहुत मायने रखती है । यहां स्कूल हो या कॉलेज सभी मे बस यही सिखाया जाता है कि कैसे पढाई करके अच्छा नौकर बना जा सकता है इसके विपरीत त्रिशनित अरोङा का पढने-लिखने में बिल्कुल भी मन नही लगता था जिसके कारण इनके माता –पिता इनके अपने बच्चे के भविष्य को लेकर काफी चिंतित रहते थे ।
2.पढाई में मन ना लगने के कारण आठवीं कक्षा में हुए फैल
त्रिशनित अरोङा का शुरु से पढाई-लिखाई को लेकर एक अलग ही नजरिया था । अपनी इसी सोच के चलते त्रिशनित अरोङा आठवीं कक्षा में 2 इम्तेहान ना दे पाने के कारण फैल हो गये जिससे परिवार में माता-पिता की भरपूर डांट सुननी पङी और गली- मौहल्ले के लोग भी मजाक उङाते रहते थे । त्रिशनित अरोङा का बचपन से ही मानना था कि कठिन परिश्रम और अच्छे सूझबूझ के चलते बिना पढाई के भी मैं बहुत कुछ कर सकता हूँ और उन्होने दुनिया को असभंव से लगने वाले अपने इस सपने को साकार भी किया तथा भारत ही नही पूरे विश्व के युवाओं को एक नई दिशा प्रदान की ।
3.महज 6 साल की उम्र में किया पहले Computer का Password को हैक
त्रिशनित अरोङा का Computer के प्रति लगाव कुछ ऐसा था कि वह अपना दिन- रात Computer पर ही बिताते थे । इनकी इस आदत से परेशान होकर इनके पिता ने अपने Computer को password लगा दिया ताकी त्रिशनित उनकी मर्जी के बिना Computer को ना छेङ पाए और अपना सारा ध्यान अपनी पढाई-लिखाई पर ही कैन्द्रित करें लेकिन पहले ही दिन त्रिशनित अरोङा ने अपने पिता द्वारा लगाए गए Computer के password को hack कर लिया और Computer को इस्तेमाल करने लगे जब शाम को इनके पिता ने आकर देखा और Computer password को Hack करने की बात सुनी तो हैरान रह गये की कैसे एक 5-6 साल का साधारण सा बच्चा किसी Computer का Password Hack कर सकता है । वह त्रिशनित अरोङा की इस बात से काफी प्रभावित हुए ।
4.मात्र 21 वर्ष की आयु में किया एक TAC कम्पनी का शुभारंभ
आज के समय में त्रिशनित अरोङा Ethical Hacker है जो देश और विदेश की बङी-बङी कम्पनियों को अपनी Cyber Security की सेवा प्रदान करते हैं । त्रिशनित अरोङा ने अपनी दिन-रात की मैहनत और कठिन प्रयास से मात्र 21 साल की आयु में ही TAC नाम की एक Cyber Security कम्पनी का श्रीगणेश कर दिया व देश की बङी कम्पनिया जैसे Reliance, Gujarat Police, Punjab Police ,CBI , Amul Milk , Avon Cycle । हरियाणा और पंजाब की राजधानी चण्डीगढ के इलावा दुबई और अमेरिका जैसे देशों में भी त्रिशनित अरोङा ने अपनी कमपनी के ऑफिस खोल रखे है जिनसे वह अपने ग्राहकों को अपनी Cyber Security की सेवा प्रदान करते हैं । त्रिशनित अरोङा के लगभग 40% ग्राहक इन्ही ऑफिसों के जरिये अपनी कम्पनी की Cyber Security संबधी समस्या की डील करते हैं ।
5.Cyber Security से सबंधी लिखी 3 पुस्तकें
त्रिशनित अरोङा Cyber Security और Ethical Hacker संबधित 3 तीन पुस्तकें भी लिख चुके है जिनके नाम Hacking top with Trishnit Arora, The hacking era , Hacking with Smartphone हैं ।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि मेरे द्वारा दी गई त्रिशनित अरोङा की सफलता की कहानी संबधित जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपको त्रिशनित अरोङा के जीवन को लेकर सभी सवालों का उतर मिल गया होगा । अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो कृपया ब्लॉग “ हिन्दी शायरी ऐक्सप्रैस ” को Follow करना ना भूलें ।
Blog की पुरी पोस्ट पढने के लिए आपका दिल से धन्यवाद ।
इस बारे में अगर आपकी भी कोई राय है तो कृपया कॉमेंट करें, मुझे आपके कॉमेंट का बङी ही बैसब्री से इंतजार रहता है और हां पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरुर करना दोस्तो ।
इसी प्रकार की अन्य जानकारियां व हिन्दी शायरी और Love Tips पढने के लिए के लिए Google पर हमारे ब्लॉगhindishayariexpress2022 को search करें ।
Read more popular blog posts-
- 1. क्रैडिट कार्ड क्या होता है ? हमें कौनसा क्रैडिट कार्ड लेना चाहिए ? यहां पढे
- 2. लोगों के दिलों जगह कैसे बनाएँ ? यहां पढे
- 3. मनपसंद सुंदर लङकी को कैसे पटाएं ? यहां पढे
- 4. कैसे जाने कि लङकी हमें बैहद प्यार करती है ? यहां पढे
- 5. PMJAY क्या है ? घर बनाने के लिए सस्ता Loan कैसे ले ? यहां पढे
- 6. धीरु भाई अंबानी की सफलता की कहानी हिन्दी में यहां पढे
- 7. स्वास्थ्य बीमा क्या है और हमारे लिए कितना जरुरी है ? यहां पढे
- 8. बिना दवाई के मोटापा दूर कैसे करें ? यहां पढे
- 9. सावधान आप भी हो सकते है बैंक खाता ठगी का शिकार यहां पढे
- 10. ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ? घर बैठे पैसे कमाने के 10 तरीके यहां पढे
कोई टिप्पणी नहीं:
Dear friend thanks for visit my blog
Good Luck.