PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है , घर के लिए लोन कैसे लें ? What is PMAY Pradhan Mantri Awas Yojana, how to take loan for home?
Finance
PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है , घर के लिए लोन कैसे लें ? What is PMAY Pradhan Mantri Awas Yojana, how to take loan for home?
Tags-प्रधानमंत्री आवास योजना की शर्तें क्या है?,प्रधानमंत्री आवास योजना में अप्लाई कैसे करें?,प्रधानमंत्री आवास योजना में कितनी राशि मिलती है?,कौन कैसे कहां से ले सकता है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ?,प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम और शर्तें 2022,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की राशि कितनी है?
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अमर और मेरे blog “हिन्दी शायरी ऐक्सप्रैस 2022” में आपका स्वागत है । आशा है कि आप सभी अपने-अपने काम में मस्त होंगे । आज हम बात करने वाले है कि घर के लिए बैंक से लोन कैसे लें , सभी दोस्तो की तरह आप भी इस बारे में जरुर विचार करते होंगे और इस सवाल का जवाब जानना चाहते होंगे ।
https://www.bajajfinserv.in/ |
दोस्तो अकसर हमें अपने लिए अच्छा सा घर बनाने के लिए पैसे की जरुरत पङती रहती है जब भी हमें अपनी कमाई से ज्यादा पैसे की जरुरत होती है तो हम बाहर से उधारी पर पैसा लेते हैं । इसके लिए हमें बहुत ही ज्यादा ब्याज देना पङता है । अगर हम किसी प्राईवेट कम्पनी से लोन पर पैसा उठाते है तो भी कम्पनी हमसे बहुत ही ज्यादा ब्याज वसूल करती है और अगर हमें बैंक से लोन लेना पङे तो बाप रे बाप इतना बङा लम्बा process होता है इनका कि पूछो ही मत । कभी यह कागज चाहिए , तो कभी वह फाइल चाहिए इसके बाद महीनों बैंको के धक्के खाकर भी कोई गारंटी नही की आपको लोन मिलेगा या नही । जब हम सभी प्रकार की बैंक के कागज-पत्र पूरे कर देते है फिर आखिर में जाकर बैंक किसी ना किसी प्रकार की कमी निकाल देता है और आपको लोन देने से मना कर देता है । अब ऐसा क्या करें कि हमें बैंक से आसानी से लोन भी मिल जाए, जिस पर हमें सब्सिडी भी मिले व ब्याज दर भी कम – जी हां दोस्तों आज हम PMAY यानी प्रधानमंत्री आवास योजना के घर के लोन के बारे में बात करने वाले हैं । इस योजना के तहत मात्र 2 प्रतिशत सालाना ब्याज पर हमें घर बनाने के लिए लोन मिलेगा । दोस्तो आपको एक बात और भी बता दूं कि इस लोन का मतलब सिर्फ घर बनाना ही नही बल्कि आप घर खरीद भी सकते है , नया घर बना सकते हैं या फिर पुराने घर की मरम्मत भी करवा सकते हैं । आपने सुना होगा कि यह योजना 2-3 साल पहले ही शुरु की गई थी और मात्र 2 साल के लिए ही शुरु की गई थी । 31 मार्च 2021 इसकी आखिरी तारीख थी लेकिन अभी फिलहाल इस योजना को बिना किसी निश्चित तारिख के बढा दिया गया है ।
लोन लेने के लिए योग्यता Eligibility for taking loan
PMAY यानी प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत लोन लेने के लिए आपकी आयु 21-55 बर्ष के बीच होनी चाहिए । आप किसी प्रकार का काम करते हों लेकिन इस लोन के लिए आपको तनख्वाह मिलना जरुरी है यानि इस लोन के लिए आपका एक नियमित Salaried person होना जरुरी है ।
लोन के प्रकार Loan Type
इस लोन के लिए आपकी सालाना आमदनी कम से कम 2-3 लाख की बीच होनी चाहिए । इसके लिए आपकी अधिकतम 6 लाख रुपये तक लोन दिया जा सकेगा जिसमें से 8.5 प्रतिशत सालाना ब्याज लगेगा व 6.5 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी । प्रधानमंत्री आवास योजना PMAY के तहत लोन की कम से कम 1 साल व ज्यादा से ज्यादा अवधि 20 साल है ।
निम्न आय वर्ग Lower Income Group
इस प्रकार के तहत लोन लेने के लिए आपकी सालाना आमदनी 6 लाख रुपये तक होनी चाहिए और आपको 6 लाख से लेकर 12 लाख तक लोन दिया जा सकता है । इस प्रकार के तहत लोन लेने के लिए आप अपने घर की किसी भी महिला के नाम से इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है । इस स्कीम के तहत आप मात्र 645 Scuare Feet का ही मकान बना सकते हैं जिसमें से 8.5 प्रतिशत सालाना ब्याज लगेगा व 6.5 प्रतिशत सबसिडी मिलेगी ।
मध्यम आय समूह-1 Middle Income Group-1
इस योजना की स्कीम के तहत आपका सालाना आमदनी 6-12 लाख की बीच होनी चाहिए और इस स्कीन में आपको 12-18 लाख के बीच लोन मिल सकता है और जिसमें से 8.5 प्रतिशत सालाना ब्याज लगेगा व 6.5 प्रतिशत सबसीडी मिलेगी । इस स्कीम के तहत आप मात्र 1700 Scuare Feet का ही मकान बना सकते हैं या मकान की मरम्मत करवा सकते है ।
मध्यम आय समूह-2 Middle Income Group-2
इस योजना की स्कीम के तहत आपका सालाना आमदनी 12-18 लाख की बीच होनी चाहिए और इस स्कीन में आपको लोन 1 करोङ तक का लोन दिया जा सकता है जिसमें से 8.5 प्रतिशत सालाना ब्याज लगेगा व 3 प्रतिशत सबसीडी मिलेगी । इस स्कीम के तहत आप मात्र 2125 Scuare Feet का ही मकान बना सकते हैं या मकान की मरम्मत करवा सकते है ।
लोन के लिए कहां आवेदन करें – Where to apply for loan
इस योजना के तहत आप किसी भी सरकारी बैंक से आवेदन कर सकते हैं हर प्रकार के सरकारी व प्राईवेट बैं यह लोन दे रहे हैं या कोई भी प्रकार की Housing Financial Company आपको यह लोन दे सकती है । इस योजना के तहत लोन के हेतू आवेदन आप खुद से Online भी कर सकते है या किसी भी Common Service Center से भी आवेदन कर सकते है । Online आवेदन के बाद आवेदन की रसीद व आपके जरुरी कागज लेकर आपको सम्बधित बैक में जाना होगा जहां से आपको यह लोन दिया जाएगा । इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप सरकार द्वारा उपलब्ध करवाये गये टोल फ्री नम्बर-1800-11-6163 पर भी कॉल कर सकते हैं । अगर आप इस लोन की सभी शर्तों को पुरा करते है फिर आपको लोन देने में बैंक आनाकानी कर रहा है तो आप PMAY की अधिकारिक Website – https://pmaymis.gov.in पर जाकर सम्बन्धित बैंक की शिकायत दर्ज भी कर सकते हैं या लोन के बारे में जानकारी भी ले सकते हैं ।
Blog की पुरी पोस्ट पढने के लिए आपका दिल से धन्यवाद ।
दोस्तों अगर आपको पोस्ट की जानकारी अच्छी लगी है तो कृपया कॉमेंट करें, मुझे आपके कॉमेंट का बङी ही बैसब्री से इंतजार रहता है और हां पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरुर करना दोस्तो ।
इसी प्रकार की अन्य जानकारी व हिन्दी शायरी के लिए हमारे Blog “ हिन्दी शायरी ऐक्सप्रैस ” को Follow करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
Dear friend thanks for visit my blog
Good Luck.