सस्ता घर कैसे बनायें , कम पैसे मे अच्छा मकान बनाने के तरीके | Sasta ghar kaise bnaye , kam paise main achha makaan bnane ke treeke
Blog Idea
सस्ता घर कैसे बनायें , कम पैसे मे अच्छा मकान बनाने के तरीके | Sasta ghar kaise bnaye , kam paise main achha makaan bnane ke treeke
Tag- #Andreobee MODERN HOUSE? #Minecraft Modern house #Underground house in lokicraft #Secret houses IN minecraft #small modern houses in minecraft #underground house kaise banaen #how to make a secret base in minecraft in hindi #modern house game #राउंड सीढ़ी डिजाइन #Types of stairs design #Bahar ki sidi ka design #Ghar banane ka naksha in Hindi #Ghar ke andar ka design #Baithak ka naksha #10 lakh me ghar kaise banaye #House stairs Design outside. सस्ता घर कैसे बनायें | कम पैसे मे अच्छा मकान बनाने के तरीके
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अमर और मेरे blog “हिन्दी शायरी ऐक्सप्रैस 2022” में आपका स्वागत है । आशा है कि आप सभी अपने-अपने काम में मस्त होंगे । आज हम बात करेंगे आधुनिक घरों के बारे में यानी कि आज के जमाने मे कम खर्च में एक अच्छा और बेहतर घर कैसे बनाया जाए । दोस्तो आज चाहे आप कोई सा भी काम करते है लेकिन अपने लिए एक घर तो बनाना बहुत ही जरुरी हैं लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि हमें इस बारे में बिल्कुल भी जानकारी ना होने के कारण हम जल्दबाजी में अपने लिए घर तो बना लेते है जिसमें खर्च भी काफी रुपया हो जाता है परंतु हमारा मनपसंद घर नही बनता । इस बात का हमें अपनी सारी आयु में पछतावा रहता है कि काश मैं घर बनाने से पहले किसी से सलाह –मशवरा कर लेता और बहुत बार तो यह भी देखने में आया है कि जो घर हमने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई खर्च करके बनाया था ,उसे सस्ते दाम में बेचना पङता है या फिर उस घर को तोङकर कोई नया घर डिजाइन करके बनाना पङता है । आपकी इसी परेशानी के चलते मैं अपने ब्लॉग हिन्दी शायरी ऐक्सप्रैस की इस पोस्ट पर नये और आधुनिक घर बनाने के लिए कुछ टिप्स लेकर हाजिर हुआ हूँ तो चलिए दोस्तो शुरु करते है ।
https://www.pexels.com/ |
उचित बजट का चुनाव –
दोस्तो आमतौर पर देखा जाता है कि हम जब भी हम अपने रहने के लिए अच्छा व सुंदर घर बनाते है तो हमारे पास उचित मात्रा में रुपये का बजट नही होता जिसके कारण हमें बार-बार परेशानी का सामना करना पङता है और हम अपनी पसंद का घर नही बना पाते इस बात का पछतावा हमें अपनी तमाम उम्र तक रहता है, क्योंकि नया घर बनने में रुपयों की लागत हमारा बजट डगमगा जाता है, इसलिए नया घर बनाने से पहले हमारे पास उचित रुपये का बजट होना बहुत ही जरुरी है ।
उचित जगह का चुनाव-
सुंदर और कम बजट का मनपसंद घर बनाने के लिए सही जगह का चुनाव करना करना बेहद जरुरी है क्योकि बहुत बार ऐसा देखा जाता है कि हमारी बनने वाले घर पर रुपयों की लागत बहुत हो जाती है और बाद में हमे पछतावा होता है ,जैसे – घर का साथ लगने वाले शहर से बहुत दूर होना, घर बस अड्डे से बहुत ही दूर होना, घर बनाने वाली जगह का विपरीत कोण में होना , घर बहुत ही शोर –शराबे वाले स्थान पर होना , घर का किसी निर्जन स्थान पर होना आदि । इसलिए जब भी आपके मन में अपने लिए अच्छा और सुंदर घर बनाने का विचार आए तो सही जगह का चुनाव जरुर करें ।
तजूर्बेकार Architect व कारीगर की सलाह-
नया घर बनाने के लिए उचित बजट और अच्छी जगह के साथ-साथ तजुर्बेकार कारीगर और Architect की सलाह भी बहुत मायने रखती है । बहुत से लोग पहले अपनी मर्जी से घर तो बना लेते है, काफी मात्रा में पैसा भी खर्च कर देते हैं लेकिन बाद में होने वाली परेशानियों के कारण उन्हे घर में तोङ-फोङ करनी पङती है जिसमें पैसे व वक्त की बहुत ही बर्बादी का सामना करना पङता है । इसका सबसे बङा कारण यह होता है कि उन्होने नये घर के लिए कोई नक्शा नही बनवाया होता जो बाद में परेशानी का सबब बनता है । इसलिए आप सब भी घर बनाये तो सही कारीगर और तजुर्बेकार Architect (वास्तुकार) से नक्शा जरुर बनवाने के बारे में विचार जरुर करें । इसके लिए आप पहले से बने किसी दोस्त – मित्र के मकान को देखकर उस मकान का नक्शा बनाने वाले Architect और कारीगर से सलाह ले सकते है । इससे आपके अपने बनने वाले मकान की रुप-रेखा भी तय हो जाएगी और इस पर आने वाले खर्चे का भी मोटा-मोटा अंदाजा लगा जाएगा ।
बरसाती पानी से नींव की ऊंचाई-
नये और आधुनिक घर का निर्माण करने से पहले आपको तय करना होगा कि आपके घर की नींव बरसाती पानी से कितनी ऊंची होनी चाहिए क्योंकी घर बनने के बाद बरसात का पानी नींव के आस-पास खङा हो जाता है और सीलन की वजह से मकान का रंग –रोगन ,प्लास्टर प्रभावित होता है । वक्त बीतने के साथ-साथ सीलन के कारण आपके घर के प्लास्टर की छोटी –छोटी पपङी बन कर उतरने लगती है और धीरे-धीरे आपका सुंदर घर एक खण्डहर का रुप ले लेता है इसलिए जब भी आप नये घर का निर्माण करें तो बरसानी पानी से यानी जमीनी स्तर से कम से कम 3 से 5 फुट ऊंचाई पर अपने घर की नींव रखें ।
दीवारों का साईज-
घर के चारों और की दीवारों का मोटा यानी 9’ का होना बेहद जरुरी है जिससे आने वाले समय में प्राकृतिक तुफान,आंधी, भूकंप आदि से होने वाली परेशानी से घर की सुरक्षा हो सके । घर के अन्दर की दीवारों का साईज 4” रखें जिससे आपके मकान में पर्याप्त मात्रा में जगह भी बचेगी और दीवारों के निर्माण में होने वाले ख्रर्च में भी कमी आएगी ।
उचित गुणवता का सरिया व सीमेंट-
हमें अपने लिए आधुनिक और सभी सुविधाओं युक्त घर बनाने के लिए अच्छी किस्म की सीमेन्ट व सरीये के चुनाव करना जरुरी है क्योंकि बैकार और घटिया किस्म के लोहे से बना सरीया कुछ ही समय बाद जंग पकङ लेता है व धीरे-धीरे बरसात के दिनों में आने वाली नमी के कारण टूटना शुरु हो जाता है इससे हमारे घर की छत और दीवारों को भारी क्षति पहुंचती है कभी–कभी तो खराब सीमेन्ट और सरीये के कारण दीवारों में दरार व घर की छत गिरने तक की नौबत आ जाती है । छत से पानी की बूंदे गिरना व सीलन आना, मकान की छत मे दरार आना , मकान की छत से प्लास्टर का गिरना आदि मकान का निर्माण करते वक्त घटिया किस्म की सीमेन्ट के चुनाव का कारण होता है । इस कारण आप जब नये मकान का निर्माण करें तो अच्छी गुणवता वाले सीमेन्ट और सरीये का इस्तेमाल जरुर करें ।
मकान में उचित मात्रा में रोशनी व हवा का प्रवेश-
एक अच्छे घर के सभी मकानों में प्रकृतिक सूर्य की रोशनी होना भी बेहद जरुरी होता है । आमतौर पर देखा जाता है कि पुरानी इमारतों में जाने पर हमें दिखाई देता है कि दीवारों का रंग गिर रहा है और एक अजीब सी घुटन सी महसूस होती है । इसका कारण मकान के निर्माण के समय उचित दूरदर्शिता न होना ही होता है क्योंकि किसी भी मकान में उचित मात्रा में रोशनी व हवा का प्रवेश मकान को लम्बी उम्र प्रदान करता है । मकान में उचित मात्रा में रोशनी व हवा का प्रवेश ना होने के कारण मकान सर्दी के दौरान बहुत ज्यादा ठण्डे रहेंगे और गर्मी के मौसम के दौरान बहुत ज्यादा गर्म रहेंगे । यदि आप चाहते हैं कि हमारे मकान गर्मी में ठण्डे और सर्दी के मौसम में गर्म रहें तो मकान के निर्माण के वक्त घर में प्राकृतिक हवा व रोशनी का प्रवेश के बारे में सोच-विचार जरुर करें क्योंकि आपका घर सिर्फ घर ही नही आपके सपनों का ताजमहल भी है ।
दोस्तों अगर आपको पोस्ट की जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया ब्लॉग पर कॉमेंट जरुर करें, मुझे आपके कॉमेंट का बङी ही बैसब्री से इंतजार रहता है और हां पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरुर करना दोस्तो ।
इसी प्रकार की अन्य जानकारी व हिन्दी शायरी के लिए हमारे Blog “ हिन्दी शायरी ऐक्सप्रैस ” को Follow करें ।
Read more popular posts-
Online पैसे कैसे कमाएं, Online पैसे कमाने के 10 सफल तरीके हिन्दी में मोटापा से छुटकारा कैसे पाएं,
बिना दवाई के एक दिन में 5 किलो वजन कम करने का तरीका हिन्दी में
सावधान:- आप भी हो सकते हैं बैंक खाता ठगी के अगलेशिकार
PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है , घर के लिए लोन कैसे लें ?
कोई टिप्पणी नहीं:
Dear friend thanks for visit my blog
Good Luck.