तीतर पक्षी के बारे में पांच तथ्य हिंदी में Five facts about pheasant in Hindi
Environment
तीतर पक्षी के बारे में पांच तथ्य | Teetar pakshi ke bare main paanch tathay
Tag- #तीतर का भोजन क्या है? #तीतर के बारे में 10 लाइन #तीतर के बारे में पांच वाक्य लिखो #तीतर का रंग कैसा होता है? #तीतर पक्षी का शुभ संकेत #तीतर कितने प्रकार के होते हैं #तीतर खाने के फायदे #तीतर कैसे बोलता है #तीतर कहां रहते हैं
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अमर और मेरे blog “हिन्दी शायरी ऐक्सप्रैस 2022” में आपका स्वागत है । आशा है कि आप सभी अपने-अपने काम में मस्त होंगे । आज हम बात करेंगे प्रकृति के मित्र पक्षी तीतर के बारे में, जो यह तीतर पक्षी आज के आधुनिक युग में खेती मे खाद और कीटनाशकों के अत्यधिक प्रयोग के भारत में विलुप्त होने की कगार पर है तो आइये दोस्तो जानते है किसान और प्रकृति के मित्र पक्षी तीतर के बारे में कुछ तथ्य । दोस्तो आज हम बात करेंगे तीतर पक्षी के बारे में तो चलिए शुरु करते हैं ।
https://www.pexels.com/ |
· तीतर पक्षी की कितनी प्रजातियां है ?
तीतर पक्षी की पूरी दुनियां में लगभग 40 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है । यह पक्षी अधिकांश झाङियों में रहना पसंद करते हैं । तीतर पक्षी अफ्रीका,यूरोप और एशिया का निवासी है और भारत में भी कुछ मात्रा में पाया जाता है । तीतर की आवाज को दूर से भी आसानी से सुना जा सकता है , वैसे तो नर और मादा तीतर देखने में लगभग एक जैसे ही होते हैं लेकिन नर तीतर का रंग मादा तीतर से अधिक चमकीला होता है । एक मादा तीतर एक समय में लगभग 5 से 8 अण्डे देती है ,अण्डों का रंग लाल और पीला होता है । नर और मादा दोनों ही अपने अण्डों को सेने का काम करते हैं ।
· तीतर पक्षी कौनसे रंग का होता है ?
भारत में तीतर पक्षी की काली और भूरे रंग की प्रजाति मिलती है । तीतर पक्षी उङने में कम सक्षम होने के कारण ऊंची उङांन नही भर सकते और इस कारण इनकी उङान छोटी और कम समय की होती है । तीतर का शरीर गोल आकार का होता है व इसका सिर और हमेशा छोटी होती है । तीतर पक्षी के पंजे अन्य पक्षियों के तुलना में अधिक तेज और नुकीले होते है । पुरी दुनिया में तीतर पक्षी अलग-अलग रंगो और आकार में पाये जाते हैं, इन्हे ज्यादातर रंग-बिरगें व काले-सफेद रंगो में ज्यादातर देखा जाता है । तीतर पक्षी के पंख छोटे होते है जिनमे भूरे रंग की धारीयां होती हैं और पखों के नीचे का रंग सफेद होता है । तीतर को उसके रंग के कारण घास के मैदानों में देख पाना काफी मुश्किल होता है ।
· तीतर पक्षी अपना घोंसला कहां बनाता है ?
तीतर पक्षी हमेशा अपना घोंसला अन्य पक्षियों की तुलना में सुखे घास-फूस से जमीन पर ही बनाते है जिसका मुख्य कारण कीट-पतंगे,कीङे-मकौङे है जो जमीन पर इन पक्षियों को आसानी से मिल जाते है । यह पक्षी आमतौर पर धरती पर ही अपना रैन-बसेरा बनाते है और ज्यादातर अकेले में रहना ही पसंद करते हैं । इनका निवास स्थान घनी झाङियां और हरे मैदान होते हैं इसलिए रेगिस्तान और सूखे इलाके में इनका मिलना बिल्कुल ना के बराबर ही है ।
· तीतर पक्षी क्या खाता है ?
तीतर पक्षी का मुख्य भोजन झाङियों पर लगने वाली बैरी होती है, इसके अलावा अनाज के दाने, दीमक और चींटियों को भी यह पक्षी अपना आहार बनाता हैं । तीतर पक्षी हमेशा अपना घोंसला अन्य पक्षियों की तुलना में सुखे घास-फूस से जमीन पर ही बनाते है जिसका मुख्य कारण कीट-पतंगे,कीङे-मकौङे है जो जमीन पर इन पक्षियों को आसानी से मिल जाते है । तीतर पक्षी का बच्चा अपने जन्म के 15 दिन बाद उङने लग जाता है । माता –पिता दोनों अपने बच्चों को मैदानों में ले जाते हैं जहां तीतर पक्षी के बच्चे अपने भोजन में कीङे-मकौङे खाना सीखते हैं । एक बङे तीतर पक्षी का औसतन आकार 30 सेंटीमीटर के करीब होता है और इनका औसत वजन 300 ग्राम होता है जो मादा तीतर एक नर तीतर की तुलना में आकार में थोङे छोटे होते हैं ।
· तीतर पक्षी की संख्या में लगातार कटौती का कारण क्या है?
खेतों की फसलों में हो रहे लगातार खतरनाक कीटनाशकों के छिङकाव व शिकारियों द्वारा हो रहे शिकार के कारण इस पक्षी का भविष्य खतरे में है और यह तीतर पक्षी की प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है ।
· तीतर पक्षी किसान का मित्र कैसे है ?
खेत की फसलों में बीमारियों को पैदा करने वाले कीट–पतंगो को तीतर पक्षी खाकर किसान की सहायता करते है इसलिए ही इस पक्षी को प्रकृति का दोस्त और किसान का मित्र पक्षी कहा जाता है । संसार की प्रकृतिक संपदा के रुप में विलुप्त हो रही तीतर की प्रजाति को बचाना बहुत ही जरुरी है जिससे किसाना की फसल पर आ रही लगातार बीमार की रोकथाम व किसान की सहायता की जा सके ।
दोस्तों अगर आपको पोस्ट की जानकारी अच्छी लगी है तो कृपया कॉमेंट करें, मुझे आपके कॉमेंट का बङी ही बैसब्री से इंतजार रहता है और हां पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरुर करना दोस्तो ।
इसी प्रकार की अन्य जानकारी व हिन्दी शायरी के लिए हमारे Blog “ हिन्दी शायरी ऐक्सप्रैस ” को Follow करें ।
- Online पैसे कैसे कमाएं, Online पैसे कमाने के 10 सफल तरीके हिन्दी मेंमोटापा से छुटकारा कैसे पाएं,
- बिना दवाई के एक दिन में 5 किलो वजन कम करने का तरीका हिन्दी में
- सावधान:- आप भी हो सकते हैं बैंक खाता ठगी के अगलेशिकार
- PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है , घर के लिए लोन कैसे लें ?
- 4 साल का बच्चा बना मध्य प्रदेश पुलिस का सिपाही , इतनी तन्ख्वाह मिलेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
Dear friend thanks for visit my blog
Good Luck.