अब बिना कार्ड के निकलेंगे ATM से रुपये , नई सर्विस की हो रही है शुरुआत | Ab bina card ke niklege atm se rupye , nai service ki ho rhi hai shuruat
Breaking News
अब बिना कार्ड के निकलेंगे ATM से रुपये , नई सर्विस की हो रही है शुरुआत | Ab bina card ke niklege atm se rupye , nai service ki ho rhi hai shuruat
Tag-नया एटीएम कार्ड | ATM Card SePaise Kaise Transfer kare Mobile se | Mobile OTP se paise Kaise nikale | आजकल बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है कोई चार सुविधाओं के बारे में लिखिए | Cardless withdrawal SBI | अपने बैंक खाते की सीमा में कपटपूर्ण लेन-देन आपके नुकसान अधिक जानकारी के लिए तुरंत अपने बैंक को सूचित| एटीएम कार्ड की जानकारी SBI | Cardless cash withdrawal | एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है? | एटीएम कार्ड बना है या नहीं कैसे पता करें? | एटीएम कितने प्रकार के होते है? | एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है 2021 ?
https://navbharattimes.indiatimes.com/ |
ATM से पैसे निकालने के लिए साथ में कार्ड रखने की समस्या खत्म होने जा रही है । बैंक की इस सर्विस से आप बिना ATM कार्ड के भी ATM से पैसा निकाल पाएंगे । RBI जल्द ही इस सर्विस को पुरे भारत में सभी बैंको में शुरु करने जा रहा है । चलिए इस बारे में विस्तार से जानते है ।
UPI से हो रही नई शुरुआत
इस नई सर्विस को भारतीय रिजर्व बैंक UPI के माध्यम से शुरु करने जा रहा है । पूरे देश में UPI ने कैशलैश लेनदेन में एक क्रांति ला दी है । इस कारण से भारतीय रिजर्व बैंक ने इस सर्विस को शुरु करने का फैसला लिया है । इस सर्विस के चलते भारतीय बैंकर्स बिना कार्ड के भी अपने पैसे ATM से निकालने की सुविधा का लाभ ले सकेंगे । सभी बैंक खाता धारकों की पहचान UPI कोड के माध्यम से ही होगी ।
ATM ठगी मामलों में आएगी कमी
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत नें बताया कि इस नई सर्विस से भारतीय बैंक ग्राहक नई सुविधा का लाभ तो लेंगे ही साथ में आने वाले समय में ATM कार्ड से होने वाली ठगी के मामलों में भी गिरावट आएगी । इसके साथ ही सभी बैंको के खाता धारकों को ATM कार्ड के चोरी होने या गलत इस्तेमाल होने का खतरा भी कम होगा । भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही सभी बैंको को इस नई सर्विस के बारे में दिशा-निर्देश जारी करेगा ।
यहां किया गया था सबसे पहले सर्विस का टैस्ट
भारतीय बैंकों में से कुछ बैंक अपने ग्राहकों को इस सर्विस का कुछ समय पहले से ही लाभ दे रहे हैं । भारत के ICICI और HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को यह सर्विस कुछ समय पहले ही मुहैया करवा दी थी जिसके तहत ग्राहक बिना ATM कार्ड के अपना रुपयों का लेन-देन कर रहे है । इस सर्विस के तहत अब तक ग्राहकों अपने बैंक से ही अस सेवा का लाभ ले सकते थे लेकिन UPI सर्विस के शुरु हो से सभी ATM से बिना कार्ड की इस सर्विस का आनंद ले सकेंगे । जैसे आपका HDFC बैंक में खाता है तो आप ICICI के भी बिना कार्ड के रुपये निकाल पायेंगे ।
इसी प्रकार की अन्य Breaking News, Health , Environment , Success Story , Love Story , Love Tips , Finance , Loan , Insurance व हिन्दी शायरी पढने के के लिए Google पर हमारे ब्लॉग “Amar Tech News ” को search करें ।
Read more popular blog posts
1 1. जिओ डाटा लोन कैसे लें यहां पढें
2. 4 साल का बच्चा बना मध्य प्रदेश पुलिस का सिपाही , इतनी मिलेगी तन्ख्वाह यहां पढें
3. औरंगाबाद के किसान के जनधन बैंक खाते में आए 15 लाख रुपये यहां पढें
4. खूनी साजिश का शिकार हुई महिला सिपाही, तहसीलदार को दिल के बदले देनी पङी जान यहां पढें
5. धीरु भाई अंबानी की सफलता की कहानी यहां पढें
6. ऐथिकल हैकर त्रिशनित अरोङा कैसे बने 2000 करोङ की कम्पनी के मालिक यहां पढें
7. मोटापा से छुटकारा कैसे पाएं, बिना दवाई के एक दिन में 5 किलो वजन कम यहां पढें
8. कौन थे सस्सी पुन्नू ? सस्सी –पुन्नू की प्रेम कहानी यहां पढें
कोई टिप्पणी नहीं:
Dear friend thanks for visit my blog
Good Luck.