बिना ऑपरेशन पथरी का इलाज? | Bina opration pathari ka ilaaj
Health
बिना ऑपरेशन पथरी का इलाज? | Bina opration pathari ka ilaaj
Tag- पथरी से जिंदगीभर बचे रहना चाहते हैं भूलकर भी न खाएं ये 6 चीजें, बिना ऑपरेशन पथरी का इलाज?,पथरी तोड़ने की दवा ,गुर्दे की पथरी के लिए 10 प्रमुख औषधि ,पपीते की जड़ से पथरी का इलाज ,पथरी की देशी दवा ,पथरी में घी खाना चाहिए ,बाएं गुर्दे की पथरी में कमर पर प्रभाव ,पथरी में बीयर पीने से क्या होता है? ,पथरी की जड़ी बूटी क्या है? ,पथरी के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है? , किडनी स्टोन को कैसे बाहर निकाले?
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है अमर और मेरे ब्लॉग “हिन्दी शायरी ऐक्सप्रैस 2022” में आपका स्वागत है । आशा है कि आप सभी अपने-अपने काम में व्यस्त होंगे । दोस्तों अगर आपको या आपके किसी रिश्तेदार को पत्थरी की शिकायत है , पत्थरी चाहे शरीर के किसी भी भाग में हो , तो आज के इस ब्लोग में मैं आपको पत्थरी को जङ से खत्म करने के घरेलू इलाज बताउंगा जिससे आपको बिना किसी तकलीफ और बिना किसी डॉक्टर के पास जाए , बिना एक भी रुपया खर्च किये अपने घर पर ही अपना 100% इलाज कर पायेंगे और आप पत्थरी की शिकायत को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे ।
पत्थरी अगर शरीर के किसी भी भाग में हो तो आदमी को लाचार और विवश कर देती है , बहुत दर्द करती है । अब ऐसे में अगर पत्थरी गुर्दे में हो तो दोस्तों मरीज को कितनी तकलीफ होती है इस बात को वही जानता है जिसने इस तकलीफ को महसुस किया हो । अब बात करते हैं गुर्दें की पत्थरी के घरेलु इलाज की तो चलिए दोस्तों बढते हैं नुस्खे की तरफ ।
https://hindishayariexpress2022.blogspot.com |
पत्थरचट्टा से पथरी का इलाज
दोस्तों पत्थरचट्टा का इस्तेमाल करके शरीर में गुर्दे या किसी भी भाग की पत्थरी को बिल्कुल जङ से खत्म किया जा सकता है । पत्थरचट्टा के दो पत्ते ले , साथ में लगभग 20 ग्राम सिट्टा मिश्री लें । आपको सुबह –सुबह खाली पेट पच्थरचट्टा के दो पत्ते , सिट्टा मिश्री के साथ धीरे-धीरे चबा-चबा कर खाने हैं । पत्थरचट्टा और मिश्री के सेवन के दौरान पूरे दिन में आपको कम से कम 5-10 लीटर पानी पीना बहुत जरुरी है । अगर आपको शुगर की शिकायत है तो आप मिश्री का सेवन न करें या न के बराबर ही करें । पत्थरचट्टा और मिश्री का सेवन के दौरान आपको भरपूर मात्रा में पानी पीना है और टमाटर, बैंगन,मूंग और मोठ से परहेज करना है । दोस्तों मेरे बताये अनुसार यदि आप सुबह-सुबह लगातार 30 दिन पत्थरचट्टा और मिश्री का सेवन कर लेते है तो आपको पत्थरी के दर्द में आराम मिलेगा व आप हमेशा के लिए पत्थरी की शिकायत को अलविदा कह देंगे ।
photo credit- google .com |
भिंडी से पथरी का इलाज
दोस्तों पत्थरचट्टा की तरह ही भिंडी का सेवन भी पत्थरी के इलाज में रामबाण औषधि है और पत्थरी के इलाज में बहुत ही कारगर सिद्ध होने वाली घरेलु दवा है । पत्थरी को जङ से खत्म करने के लिए आपको 5-7 सामान्य आकार की कच्ची भिंडी लेना है । रात को सोने से पहले इन 5-7 भिंडियों को चाकू से लम्बी काटकर साफ पानी से भरे गिलास में बिल्कुल उपर तक डूबो देना है । सुबह उठकर खाली पेट आपने सभी भिंडियों को गिलास के पानी से बाहर निकाल लेना है और गिलास में और पानी मिलाकर गिलास को पुरा भर लेना है । अब आपकी पत्थरी के लिए आज की दवाई बिल्कुल तैयार है । भिंडी की लार से बने इस पानी को आपको पुरा का पुरा गिलास पी लेना है और पुरे दिन मे 5-10 लीटर पानी पीना है । दुसरे दिन भी आपको वही 5-7 ताजी भिंडियां लेनी है और उपरोक्त कार्य करना है । इस इलाज के दौरान आपने टमाटर, बैंगन,मूंग और मोठ से परहेज करना है । मेरे द्वारा बताये गये इस भिंडी के पानी का सेवन आपको लगातार 30-45 दिन करना है और इस इलाज से आप पत्थरी की शिकायत से हमेशा के लिए घर बैठे बिना किसी दवाई के छुटकारा पा सकते हैं ।
https://www.lokmatnews.in/ |
पपीते के बीज से पथरी का इलाज
शरीर के किसी भाग में पथरी की शिकायत के इलाज के लिए पपीते के बीज को पीसकर खाने से बहुत आराम मिलता है । आपने बाजार से एक ताजा पपीता लें और पपीते को दो टुकङों में काट लें । पपीते को काटने के बाद जो बीज निकलेंगे उन्हें आपने 1 कटोरी में भर लेना है । अब आपने इन बीजों में से लगभग 50 ग्राम बीज लेकर मिक्सी से अच्छी तरह से बारीक पीस लेना है और एक गिलास साफ पानी में पपीते के बीजों के पाउडर को मिला लेना है व एक नींबू का रस इस गिलास के मिश्रण में मिला लेना है । अगर आपकी पथरी 5 MM से छोटी है तो आपको सुबह खाली पेट इस मिश्रण का सेवन करना है और यदि आपकी पथरी 5 MM से बङी है तो आपको सुबह और शाम इस मिश्रण का 30-45 दिन लगातार सेवन करना है । इस इलाज के दौरान पुरे दिन मे आपने 5-10 लीटर पानी पीना है और टमाटर, बैंगन,मूंग और मोठ से परहेज करना है । इस मिश्रण के लगातार सेवन से आपकी पथरी गलकर पैशाब के साथ आपको बिना कोई तकलीफ दिये निकल जाएगी और आपको पता भी नही लगेगा ।
photo credit- google .com |
नींबू से पथरी का इलाज
नींबू के पानी का सुबह खाली पेट सेवन करके शरीर के किसी भी भाग से पथरी को घुलाकर बिना किसी तकलीफ के बाहर निकाला जा सकता है । इसके लिए आपको बाजार से ताजा कागजी नींबू को लेना है और सुबह खाली पेट पानी के गिलास में नीबूं का रस निकालकर लगातार 30-40 दिन पीना है । इलाज के दौरान आपको भरपूर मात्रा में सादे पानी का सेवन करना है और टमाटर, बैंगन,मूंग और मोठ से परहेज करना है । नींबू के पानी के लगातार सेवन से आपकी पथरी घुलकर पैशाब के साथ आपको बिना कोई तकलीफ दिये निकल जाएगी और आपको हमेशा के लिए पथरी की शिकायत व दर्द से निजात मिल जाएगी ।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि मेरे द्वारा दी गई बिना ऑपरेशन पथरी के इलाज से संबधित जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपको शरीर में पथरी के इलाज को लेकर सभी सवालों का उतर मिल गया होगा । अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो कृपया ब्लॉग “ हिन्दी शायरी ऐक्सप्रैस ” को Follow करना ना भूलें ।
Blog की पुरी पोस्ट पढने के लिए आपका दिल से धन्यवाद ।
इस बारे में अगर आपकी भी कोई राय है तो कृपया कॉमेंट करें, मुझे आपके कॉमेंट का बङी ही बैसब्री से इंतजार रहता है और हां पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरुर करना दोस्तो ।
इसी प्रकार की अन्य Health , Breaking News, Environment , Success Story , Love Story , Love Tips , Finance , Loan , Insurance व हिन्दी शायरी पढने के के लिए Google पर हमारे ब्लॉग “hindishayariexpress2022” को search करें ।
Read more popular blog posts-
- मोटापा से छुटकारा कैसेपाएं , 1 दिन में बिना दवाई 3 किलो तक वजन कम करें
- Online रुपये कैसे कमायें, घर बैठे Online रुपये कमाने के 10 सफल तरीके
- Credit card क्या होता है , हमें कौन सा Credit card लेना चाहिए
- धीरु भाई अंबानी की सफलता की कहानी
- कैसे बने 8 वीं फैल त्रिशनित अरोङा 2000 करोङ की कम्पनी के मालिक
- स्वास्थ्य बीमा क्या है और हमारे लिए कितना जरुरी है
- सावधान आप भी हो सकते हैं बैंक खाता ठगी के अगले शिकार
- PMAY योजना क्या है , घर बनाने के लिए Loan कैसे लें
कोई टिप्पणी नहीं:
Dear friend thanks for visit my blog
Good Luck.