Top Ad unit 728 × 90

Amar Tech News वेबसाइट पर आपका स्वागत है |

Latest Jobs

JobNews

Jackie Shroff Biography in Hindi | जैकी श्रॉफ जीवन परिचय

       दोस्तो कहते हैं इंसान के हालात चाहे कितने भी बुरे क्यों ना हो जिंदगी में एक ऐसा पङाव भी आता है जो आपको रातों-रात कामयाब इंसान बना देता है लेकिन वह पङाव , यह कामयाबी अचानक ही नहीं मिलती उसके पीछे छुपा होता है वर्षों का संघर्ष । बॉलीवुड की एक ऐसी दुनिया जहां अधिकतर लोग दौलत-शोहरत कमाने के लिए जाना चाहते हैं लेकिन पर्दे पर चमकते सितारे को देखने के बाद सभी का ही मन करता है कि काश यह रुतबा हमारे पास भी होता ।

दोस्तों नमस्कार मेरा नाम है अमर और आप लोगों का बहुत-बहुत स्वागत है मेरे ब्लॉग Amar Tech News पर । उम्मीद करता हूं कि आप लोग बहुत अच्छे होंगे । आज की कहानी हर उस इंसान को सुननी चाहिए जो अपनी जिंदगी में कामयाब होना चाहता है , क्योंकि यह कहानी बहुत प्रेरणादायक है ।


Tags- जैकी श्रॉफ का जन्म कहां हुआ था, जैकी श्रॉफ का जीवन परिचय , Film Actor Jackie Shroff Biography, जैकी श्रॉफ के कितने बच्चे हैं?, जैकी श्रॉफ पहले क्या करता था? , जैकी श्रॉफ का धर्म क्या है? , जैकी श्रॉफ की उम्र कितनी हो गई है?, जैकी श्रॉफ cast , जैकी श्रॉफ एज , जैकी श्रॉफ wife , जैकी श्रॉफ Family , जैकी श्रॉफ की पहली फिल्म , हीरो मूवी जैकी श्रॉफ, जैकी श्रॉफ विकिपीडिया , जैकी श्रॉफ मैं तुम्हारी हूँ , Amar tech news


अगर आप भी यही सोचते हैं कि पर्दे पर चमकते सितारे की जिंदगी हमेशा से ऐसे ही रोशन थी तो आप गलत हैं आज मैं आपका दोस्त अमर धुंदवालआप लोगों को एक ऐसे सितारे की कहानी सुनाने जा रहा हूँ जिसने अपने जीवन की शुरुआती दिनों में भयंकर कठिनाइयां झेली और मुंबई की सड़कों की धूल खाकर लेकिन अपने जुनून को कभी कम नहीं होने दिया और आखिरी दिन बन बैठा बॉलीवुड का सुपरस्टार ।

जैकी श्रॉफ का जन्म कहां हुआ था, जैकी श्रॉफ का जीवन परिचय , Film Actor Jackie Shroff Biography, जैकी श्रॉफ के कितने बच्चे हैं?, जैकी श्रॉफ पहले क्या करता था? , जैकी श्रॉफ का धर्म क्या है? , जैकी श्रॉफ की उम्र कितनी हो गई है?, जैकी श्रॉफ cast , जैकी श्रॉफ एज , जैकी श्रॉफ wife , जैकी श्रॉफ Family , जैकी श्रॉफ की पहली फिल्म , हीरो मूवी जैकी श्रॉफ , जैकी श्रॉफ विकिपीडिया , जैकी श्रॉफ मैं तुम्हारी हूँ , Amar tech news


     
              फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ का जन्म-

    जय किशनसे जग्गू दादा या फिर जैकी श्रॉफ इन तीनों पङावों में ऐसी कहानियां छुपी हुई है जो आपके अंदर एक नया जोश पैदा करेगी ताकि आप भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए दुगुनी गति से मेहनत करें और कामयाबी को हासिल करें । फिल्म अभिनेता जय किशन उर्फ जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फरवरी1957 को एक गुजराती परिवार में महाराष्ट्र के कस्बे उदगीर में हुआ था जय किशन उर्फ जैकी श्रॉफ के पिता काकू भाई व माता रीता बाई दरअसल तजाकिस्तान से थी जहां से उन्होंने पहले दिल्ली फिर मुंबई की तरफ रुख किया । मुंबई में रीता बाई की मुलाकात जैकी श्रॉफ के पिता यानी काकू भाई से हुई और दोनों ने शादी कर ली । रीता बाई के पिताजी एक व्यवसायी यानी राजघराने से ताल्लुक रखते थे लेकिन उनसे व्यवसाय में नुकसान होने की वजह से उनके पिताजी ने उन्हें घर से निकाल दिया था  

     

              जैकी श्रॉफ के पिता ने की थी भविष्यवाणी-

    जैकी श्रॉफके पिता काकू भाई एक प्रसिद्ध ज्योतिषी भी थे जिन्होंने जैकी श्रॉफ के बचपन में एक भविष्यवाणी की थी कि जैकी बड़ा होकर एक बड़ा स्टार बनेगा लेकिन जैकी श्रॉफ का सपना बचपन में कुछ अलग था जो कि बचपन में एक बेहतरीन बावर्ची बनना चाहते थे और जैकी श्रॉफ जब मात्र 10 साल के थे तो अचानक इनके अपने बड़े भाई की मौत हो गई और इस घटना ने जय किशन उर्फ जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ को अंदर तक हिला कर रख दिया था ।


              बचपन से ही देखी थी गरीबी-

    जैकी श्रॉफ का बचपन बहुत ही मुफलिसी और गरीबी में बीता था । गरीबी का आलम यह था कि जब वे 11वीं कक्षा में थे तो इन्हे अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देनी पड़ी , आगे पढ़ाई करने के लिए इनके परिवार के पास पैसे नहीं थे और जय किशन उर्फ जग्गू दादा रोजी-रोटी की तलाश में मुंबई की सड़कों पर इधर-उधर भटकने लगे ।

     

              सङकों पर बैचनी पङी मूंगफली-

     सङकों पर मूंगफली बैची , कभी ट्रक चलाया और भी बहुत सारे छोटे-मोटे काम किये लेकिन अब तक अपने पिताजी की एक बात नहीं भूल पाए थे कि जैकी बड़ा होकर एक सुपरस्टार बनेगा । मुंबई के ताज होटल में सैफ केयर प्रशिक्षु और ऐयर इंडिया में फ्लाइट अटेंडेंस के लिए भी आवेदन किया लेकिन कम पढ़े लिखे होने की वजह से इन दोनों जगहों से जैकी श्रॉफ को केवल निराशा ही मिली । जैकी श्रॉफ कुछ दिनों बाद ही ट्रेड विंग्स नाम की एक लोकल कंपनी में ट्रेवल एजेंट का काम मिल गया ।

     

              शुरु से ही थे दरियादिल इंसान-

    जैकी श्रॉफबचपन से ही बड़े दरिया दिल के इंसान थे और हमेशा मुंबई की झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों की मदद किया करते थे । जब भी किसी को कोई भी तकलीफ होती तो जयकिशन के पास आया करते थे और जयकिशन भी उनकी भरपूर मदद किया करते थे । इस तरह मुंबई की झुग्गी झोपड़ी वालों ने प्यार से जैकी श्रॉफ  को जग्गू दादा कहना शुरू कर दिया । इसी बीच उन्हें विज्ञापन में मॉडलिंग का ऑफर मिला जैकी श्रॉफइस काम को करने के लिए तैयार हो गए । जब इन्हे मॉडलिंग के पैसे मिले तो इनकी दिलचस्पी और भी बढ गई ।

     

              चारमिनार सिगरेट के लिए करनी पङी मॉडलिंग-

    80 के दशक की शुरुआत में जैकी श्रॉफ ने चारमिनार जैसी सिगरेट की बिक्री के लिए मॉडलिंग की और जो इनके दोस्तों में काफी प्रभाव डालने वाली भी रही । आपको बताते चले की उस समय विज्ञापन अखबार में छपा करते थे तो कई लोगों ने इन्हें सलाह दी की आपको फिल्मों में मॉडलिंग के लिए कोशिश करनी चाहिए । लोगों की बातों से प्रभावित होकर जैकी श्रॉफ ने अभिनेता बनने के लिए प्रशिक्षण लेना शुरु कर दिया इसी दौरान इनकी मिलाकात देव आनंद के बेटे सुनील आनंद से हुई ।  सुनील आंनद से अच्छी जान-पहचान होने के बाद जैकी श्रॉफ ने सुनील आंनद से कहा कि मुझे किसी दिन देव आनंद जी से मिलवा दें । इस प्रककार देव आनंद से जैकी श्रॉफ की मुलाकात हुई और सफल भी रही ।

     

              पहली फिल्म स्वामी दादा ने खोले बॉलीवुड के दरवाजे-

     देव आनंद ने जैकी श्रॉफ की मुलाकात से प्रभावित होकर अपनी फिल्म स्वामी दादा में एक मौका दे दिया । आपको बताते चलें की फिल्म स्वामी दादा 1982 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में देव आनंद खुद मुख्य किरदार में शामिल थे व इनके साथ मिथुन चक्रवर्ती , नसरुद्दीन शाह , पद्मिनी कोल्हापुरी आदि सितारे भी शामिल थे । फिल्म स्वामी दादा कुछ खास सफल तो नहीं रही लेकिन इसके बाद जैकी श्रॉफ के लिए बॉलीवुड के दरवाजे हमेशा के लिए खुल गए ।

     

    सुभाष घई की फिल्मों में किया काम-

    अब जैकी श्रॉफ पर सुभाष सुभाष घई  की नजर पड़ी तो 1983 में सुभाष घई ने जैकी श्रॉफ को लेकर फिल्म हीरो बनाई । अपनी इस फिल्म में सुभाष घई ने जैकी श्रॉफका नाम जैकी ही रखा था तब से जय किशन काकूभाई से जैकी श्रॉफ बन गया । हीरो उस समय की हिट फिल्म थी । हीरो फिल्म की सफलता ने जैकी श्रॉफको रातों रात स्टार बना दिया ।  

    हीरोफिल्म हिट होने के बाद जैकी श्रॉफ की अंदर बाहर युद्ध और जुनूनजैसी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही ।  1986 में आई फिल्म कर्मा उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी । उसके बाद जैकी श्रॉफ की फिल्म किंग अंकल और अल्लाह रखा भी है लेकिन इन फिल्मों में निर्माताओं की पहली पसंद थे अमिताभ बच्चन । जो बाद में यह फिल्में जैकी श्रॉफ की झोली में जा गिरी और सफल भी रहे ।

     

    सर्वश्रैष्ठ अभिनेता अवार्ड से सम्मानित किया गया-

    1990 में आई परिंदा ने जैकी श्रॉफ की जिंदगी को चार चांद लगा दिए और इस फिल्म में जैकी श्रॉफ को  Best Actor का Film Fair अवार्ड भी मिला । 1990 में परिंदा फिल्म के लिए जैकी श्रॉफ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार 1995 में फिल्म 1942 ए लव स्टोरी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार तथा 1996 में इन्हें फिल्म रंगीला के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था । फिल्म खलनायक के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड में बेस्ट एक्टर के तौर पर सम्मानित किया गया और 2007 में भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए जूरी अवॉर्ड मिला ।  इसके अलावा भी जैकी श्रॉफ को कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है ।

     

    अनिल कपूर के साथ मिलती थी जोड़ी -

    अस्सी और नब्बे के दशक में उन्होंने कई मल्टीस्टारर फिल्मों में भी काम किया और लगभग सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही । फिल्म अभिनेता अनिल कपूर के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया ।

     

    अपने बेटे का भी बनाया फिल्मी जगत में करियर-

    अगर हम बात करेंगे जैकी श्रॉफ की निजी जिंदगी की तो जैकी श्रॉफ ने 1987 में अपनी प्रेमिका आयशा दत्त से शादी की थी । इस शादी से उनके दो बच्चे हुए टाइगर श्रॉफ और कृष्णा  टाइगर श्रॉफ आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है वहीं इनकी बेटी कृष्णा श्रॉफ फिल्मों से दूर है । फिल्मी पर्दे पर आज भी जैकी श्रॉफ कि जादू बरकरार है ।

    तो दोस्तो यह थी फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ की कहानी मुझे उम्मीद है कि आपको यह कहानी पसंद आई होगी ।

     

    इसी प्रकार की अन्य Govt Job News, Breaking News, Health , Environment , Success Story , Love Story , Love Tips , Finance , Loan , Insurance व हिन्दी शायरी  पढने के लिए Google पर हमारे  ब्लॉग “Amar Tech News ” को search करें ।

     

    सरकारी नौकरी से सम्बन्धित सूचना पाने के लिए हमारे Groups को Join करें 

    Job News Whatsapp Group

    Join

    Job News Telegram Group

    Join

    Job News LinkedIn Group

    Join

     

     Read more Job News :-

    1.     महाशय धर्मपाल गुलाटी (एम. डी. एच.) जीवन परिचय पढने के लिए यहां Click करें

    2.     हल्दीराम की शुरुआत कैसे हुई, पुरी कहानी पढने के लिए यहां Click करें

    3.     भारतीय सेना SSC TECH भर्ती 2022ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां Click करें

    4.     ITBP हैड कॉंस्टैबल भर्ती 2022 , ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां Click करें

    5.     JIPMER भर्ती 2022 , ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां Click करें

    6.     THDC भर्ती 2022 , ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां Click करें

    7.     CCBL बैंक PO भर्ती 2022 , ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां Click करें

    8.     इण्डियन नैवी भर्ती 2022 , ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां Click करें

    9.     ITBP भर्ती 2022 , ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां Click करें

    10.                  CSIR UGC NET भर्ती 2022 , ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां Click करें

    11.                  NHM पंजाब भर्ती 2022 ,ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां Click करें

    12.                  दिल्ली पुलिस चालक भर्ती 2022 , ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां click करें

    13.                  सुप्रीम कोर्ट भर्ती 2022 , ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां Click करें

    Jackie Shroff Biography in Hindi | जैकी श्रॉफ जीवन परिचय Reviewed by Amar Tech News on सितंबर 28, 2022 Rating: 5

    कोई टिप्पणी नहीं:

    Dear friend thanks for visit my blog
    Good Luck.

    0

    नाम

    ईमेल *

    संदेश *

    Blogger द्वारा संचालित.